Bigg Boss 19 Amaal Mallik: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार में ड्रामा देखने को मिला. सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई. इसी दौरान अभिषेक बजाज और अमाल मलिक (Amaal Mallik) की लड़ाई पर भी सलमान खान ने बात की. इसके साथ ही अभिषेक बजाज को खूब फटकार लगाई. शो के होस्ट ने अभिषेक को अपने गुस्से पर कंट्रोल करने के लिए कहा, इसके साथ ही सही भाषा का इस्तेमाल करने के लिए भी कहा. इस दौरान अमाल मलिक की आंखों से भी आंसू छलक पड़े. चलिए आपको भी बताते हैं शो वीकेंड का वार में क्या कुछ हुआ?
अमाल और अभिषेक की लड़ाई
दरअसल बिग बॉस के घर में हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच घमासान देखने को मिला था. जहां दोनों ने अपना आपा खोते हुए एक-दूसरे को धक्का मारते दिखाई दिए. इसके साथ ही अभिषेक और अमाल ने एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज भी किया. अब वीकेंड का वार में सलमान खान ने अभिषेक बजाज की जमकर क्लास लगाई.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 का स्टेज क्रिकेट पिच में बदला, Deepak Chahar ने सलमान खान संग खेला मैच
क्या बोले सलमान खान?
सलमान खान ने कहा, ‘सबसे पहले बजाज को बजाओ! अभिषेक अपने गुस्से पर कंट्रोल करना बहुत जरूरी होता है.’ इसके बाद सलमान ने आगे कहा कि अगर तुम किसी को पालतू कुत्ता बोलते हो तो क्या वो आगे कुछ नहीं बोलेगा. अगर आप गलत भाषा का इस्तेमाल करोगे तो क्या वो सही होगा. जैसा तुम दूसरों के साथ करोगे, वैसा ही तुम्हारे साथ भी होगा. सलमान खान ने आगे ये भी कहा कि अभिषेक तुमने बिना कुछ जाने अमाल से लड़ाई की.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स कौन? आखिरी नाम करेगा हैरान
रो पड़े अमाल मलिक
अभिषेक जहां सलमान खान की सलाह मानते दिखाई दिए तो वहीं अमाल मलिक रो पड़े. अमाल ने कहा कि लोग मेरी बातों का गलत मतलब निकाल लेते हैं. हालांकि सलमान खान ने अभिषेक के बाद अमाल मलिक को भी फटकार लगाई. सलमान खान ने कहा कि आप भी अपने शब्दों पर कंट्रोल रखेंगे किसी की फैमिली पर जाना बहुत गलत होता है. इस पर अमाल ने रोते हुए कहा कि मुझे बुरा लग रहा है कि मेरी पापा को ये सब देखते हुए दुख हो रहा होगा. बता दें इस हफ्ते कोई एविक्शन देखने को नहीं मिलेगा.