टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के नए सीजन को लेकर लगातार अपडेट्स आ रहे हैं। पहले खबर आई थी इस बार सलमान खान के शो का नया सीजन शायद टेलीकास्ट नहीं होगा। फिर अपडेट आया कि ये शो सिर्फ जियो हॉटस्टार पर आएगा। अब ‘बिग बॉस 19’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो इस बार सलमान खान का शो तीन महीने पहले ही लौट सकता है। जाहिर है कि पिछले दिनों अपडेट आया था कि ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ को कैंसिल कर दिया गया है।
जून में प्रोमो शूट करेंगे सलमान
पिंकविला की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ इस साल जरूर वापस आएगा। प्रोडक्शन हाउस बनिजय एशिया (एंडेमोल शाइन इंडिया) इस शो का निर्माण करेगा। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस बार भी बतौर होस्ट नजर आएंगे। शो के लिए पहला प्रोमो शूट वह जून, 2025 के आखिरी में कर सकते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
तीन महीने पहले होगा स्ट्रीम
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इस बार सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ जुलाई महीने के आखिर में दस्तक दे सकता है। यानी कि शो का प्रीमियर जुलाई के आखिरी दिनों में होने की संभावना है। जाहिर है कि अभी तक बिग बॉस के सीजन सितंबर के आखिरी दिनों या फिर अक्टूबर के शुरुआती महीने में दस्तक देता था। हालांकि इन रिपोर्ट्स पर मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट अभी तक नहीं आया है।
क्यों खतरे में आए रियलिटी शोज
गौरतलब है कि करीब दो दशक से दर्शकों को एंटरटेन करते आ रहे ‘बिग बॉस’ पर उस वक्त संकट के बादल छा गए थे, जब खबरें आईं कि प्रोडक्शन हाउस बनिजय एशिया (एंडेमोल शाइन इंडिया) ने कर्लस टीवी से किनारा कर लिया है। इसके बाद से रियलिटी शोज बिग बॉस, बिग बॉस ओटीटी और खतरों के खिलाड़ी का फ्यूचर खतरे में आ गया।