Bigg Boss 19 Nominations: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. घर में इस हफ्ते हुए नॉमिनेशन टास्क में 6 सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं. वहीं इसका फैसला भी सीक्रेट रूम में बैठीं नेहल चुडासमा ने लिया है. नेहल ने नॉमिनेशन टास्क में अहम रोल प्ले कर 6 सदस्यों को घर से बेघर करने के लिए सीधा-सीधा नॉमिनेट कर दिया. चलिए आपको भी बताते हैं नॉमिनेशन टास्क में क्या कुछ देखने को मिला और कौन-कौन सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए?
कौन-कौन हुए नॉमिनेट?
बिग बॉस तक के अनुसार इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं. इनमें प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, अवेज दरबार, अशनूर कौर और नीलम गिरी शामिल हैं. वहीं मेकर्स ने नया प्रोमो भी जारी किया है जिसमें नॉमिनेशन टास्क की झलक दिखाई गई है. इस बार का नॉमिनेशन टास्क काफी अनोखा है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के 15 कंटेस्टेंट्स में से पॉपुलैरिटी में किसने मारी बाजी? सबसे पीछे रह गई दूध वाला कम्युनिटी
नॉमिनेशन टास्क में क्या हुआ?
बिग बॉस ने घरवालों को टीम शहबाज और टीम प्रणित में बांट दिया. टीम शहबाज में तान्या मित्तल, जीशान कादरी, बसीर अली, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद और फरहाना भट्ट शामिल हैं. वहीं टीम प्रणित में अशनूर कौर, अवेज दरबार, गौरव खन्ना, नीलम गिरी और मृदुल तिवारी शामिल हुए. इन दोनों टीम से दो सदस्यों को जोड़ियों में जाना है और बाकी घरवालों के ऊपर कमेंट्री करनी है. प्रोमो में देखने को मिला शहबाज और अमाल एक साथ गए, वहीं दूसरी टीम से प्रणित और गौरव एक साथ गए. इन दोनों टीम की कमेंट्री सुनकर सीक्रेट रूम में बैठीं नेहल को फैसला लेना था कि कौन-सी टीम ने ज्यादा एंटरटेन किया. नेहल ने टीम शहबाज को चुना और प्रणित की पूरी टीम घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गई.
यह भी पढ़ें: Ashnoor Kaur ने Bigg Boss 19 में दिखाई 5 चालाकी, 2 तो Salman Khan ने पकड़ी
सीक्रेट रूम में नेहल चुडासमा
बता दें पिछले हफ्ते हुए नॉमिनेटेड सदस्यों में से वीकेंड का वार में सलमान खान ने नेहल चुडासमा को घर से एविक्ट किया लेकिन बिग बॉस की चाल से नेहल घर से तो बेघर हुईं, लेकिन उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया गया. अब नेहल सीक्रेट रूम में बैठकर कंटेस्टेंट्स पर कड़ी नजर रखकर अपनी नई रणनीति बनाती दिख रही हैं. बिग बॉस के घर में भी उनकी एंट्री जल्द ही होगी.