Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ से दर्शक जुड़ चुके हैं। ये शो सभी लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स की लव स्टोरी हो या फिर झगड़े, उनमें घरवालों के साथ-साथ दर्शक भी इन्वॉल्व हो जाते हैं। सभी कंटेस्टेंट्स को लेकर फैंस एक स्ट्रॉन्ग ओपिनियन रखते हैं। ऐसे में अब लोगों ने बताया है कि उनकी नजरों में इस हफ्ते सबसे ज्यादा टारगेट होने वाला कंटेस्टेंट कौन है? जिसे इस शो में सबसे ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है, वो न तो नीलम गिरी हैं और न ही तान्या मित्ताल, बल्कि अभिषेक बजाज बीबी हाउस के मोस्ट टार्गेटेड कंटेस्टेंट हैं।
नेहल चुडासमा हाथ धोकर पड़ी हैं अभिषेक के पीछे
‘बिग बॉस 19’ के सेट पर कदम रखते ही अभिषेक बजाज को नेहल चुडासमा ने निशाने पर ले लिया था। पहले उन्होंने बसीर अली के लिए अभिषेक को रिजेक्ट किया और फिर स्टेज पर ही दोनों के बीच कहा सुनी शुरू हो गई थी। अब 2 हफ्ते पूरे होने वाले हैं, लेकिन इन दोनों का रिश्ता सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा। नेहल हर दिन किसी न किसी बहाने से अभिषेक बजाज से लड़ती हुई दिखाई देती हैं। नेहल को देखकर लगता है कि वो घर में सिर्फ अभिषेक को गलत साबित करने और उन पर भड़कने ही आई हैं।
कैप्टेंसी टास्क में पूरा घर होता है अभिषेक के खिलाफ
अमाल मलिक भी अभिषेक बजाज के साथ बदतमीजी कर चुके हैं। उन्होंने शो में अभिषेक को गंदी गालियां तक दी हैं। कैप्टेंसी टास्क आता है, तो पूरा घर ये तय करने में लग जाता है कि किसी तरह से अभिषेक बजाज को बाहर कर दिया जाए और वो कैप्टन न बनें। साथ ही इस प्लानिंग में जुट जाते हैं कि अभिषेक बजाज कैप्टन बन भी गए तो कोई घर में काम नहीं करेगा। हर बात में सभी कंटेस्टेंट्स अभिषेक के खिलाफ दिखते हैं। उनके खुद के दोस्त उनका साथ देने के लिए तैयार नहीं हैं।
Abhishek Bajaj is the most targeted contestant in #BiggBoss19 house this week.
Not sure why almost everyone is after him for no reason. Nehal targets him for everything. Then with Farahana, he even said sorry to her, yet the issue was dragged.
All this might just create a…---विज्ञापन---— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 4, 2025
अपने ही दोस्त नहीं दे रहे साथ
हाल ही के एपिसोड में गौरव खन्ना को ये कहते हुए सुना गया था कि वो अभिषेक बजाज को टास्क में सपोर्ट नहीं करेंगे। वो बसीर अली को इस हफ्ते सपोर्ट करना चाहते हैं। दूसरी तरफ अभिषेक बजाज के खुद के ग्रुप वाले भी उनकी पीठ पीछे उनका मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा उनका खाना तो घर का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। घरवाले राशन कम पड़ने पर अभिषेक पर ज्यादा खाना खाने का इल्जाम अक्सर लगाते हुए दिखाई दिए हैं। टास्क में अभिषेक पर अग्रेसिव होने के भी आरोप लगते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि अभिषेक बजाज इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो सभी घरवालों की नजरों में चुभते रहते हैं। हालांकि, इसकी वजह से उन्हें ऑडियंस की सिम्पथी मिल रही है।