Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें घरवालों के बीच कैप्टेंसी टास्क देखने को मिल रहा है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क में ट्विस्ट देखने को मिलेगा. घर का नया कैप्टन अब वो बना है जिसको घरवाले पहले से ही फेल कैप्टन का टैग दे चुके हैं. बिग बॉस का ये नया ट्विस्ट घर में क्या बदलाव लेकर आता है ये तो अपकमिंग एपिसोड में ही देखने को मिलेगा. चलिए जानते हैं अब घर की कैप्टेंसी की कमान किसे मिली है?
कैप्टेंसी टास्क हुआ रद्द
बिग बॉस के फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ के अनुसार घर में होने वाला कैप्टेंसी टास्क रद्द हो गया है. इसके बाद बिग बॉस ने अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि कैप्टेंसी टास्क रद्द होने की वजह से अब जो पहले से ही घर का कैप्टन है वो इस हफ्ते भी कैप्टन बनता है. इसका मतलब फरहाना भट्ट फिर से घर की कैप्टन बन गई हैं. वहीं फरहाना इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट हैं जो लगातार 2 बार कैप्टेंसी संभाल रही हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के घर में घुसा सांप, घरवालों में फैला खौफ! जहरीले नाग पर कैसे पाया काबू?

दूसरी बार मिली कैप्टेंसी
बिग बॉस के मेकर्स के लेटेस्ट प्रोमो में कैप्टेंसी टास्क में अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे और अशनूर कौर ने फरहाना की कैप्टेंसी को फेल बताया. इसके साथ ही उन्होंने अपना फैसला लेते हुए उन्हें कैप्टेंसी की रेस से बाहर करने का फैसला भी लिया, लेकिन बिग बॉस के ट्विस्ट ने सबका गेम बदल दिया और जिसे घरवालों ने फेल कैप्टन बताया उसे ही दूसरी बार घर का कप्तान बना दिया. ये एपिसोड आज यानी 2 अक्टूबर को जियो हॉटस्टार और कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में कैप्टन फरहाना को मिली स्पेशल पावर, अभिषेक-अशनूर क्यों हुए आग-बबूला?
ये सदस्य नॉमिनेट
इस हफ्ते घर से 8 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं. इनमें अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, अशनूर कौर, तान्या मित्तल और जीशान कादरी शामिल हैं. इन 8 सदस्यों में से किसी एक सदस्य का पत्ता घर से कटने वाला है. इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान किसी इनमें से ही किसी एक सदस्य को एविक्ट करते नजर आएंगे.