Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का आगाज 6 अक्टूबर को हुआ था, अब 19 जनवरी को फिनाले होने को है। बिग बॉस के घर में अब सिर्फ 9 कंटेस्टेंट ही बचे हैं, क्योंकि एक दिन पहले ही कशिश कपूर का इविक्शन हुआ है। घर में सभी कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। इसी बीच फिनाले से पहले न्यूज 24 ने एक पोल करवाया। जिसका रिजल्ट आ गया है। पता चला है कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी कौन लेने का हकदार है, किसे टॉप 2 में रखा है और कौन टॉप 3 बना है?
इन चार कंटेस्टेंट के बीच हुई कांटे की टक्कर
हमने जो पोल निकाला उसमें 4 कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर थी। ये नाम हैं- रजत दलाल, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना और चाहत पांडेय। विवियन डीसेना को तो शुरुआत से ही कलर्स का लाडला कहा जा रहा है, इसलिए वो टॉप 4 में आ सकते हैं। वहीं करणवीर मेहरा अपने गेम की वजह से टॉप 4 में काउंट हुए हैं। चाहत और रजत अपनी फैन फॉलोइंग की वजह से इस लिस्ट में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट से Eisha Singh आउट, पॉपुलेरिटी रैंकिंग में उलटफेर
कौन होगा बिग बॉस 18 का विनर
अब ये जान लेते हैं कि बिग बॉस 18 का विनर कौन होगा? पोल के हिसाब से सबसे ज्यादा वोट रजत दलाल को मिले हैं। ऐसे में अगर जनता के वोट के आधार पर विनर चुना गया तो वो रजत ही हो सकते हैं। इसके पीछे रजत की फैन फॉलोइंग है, सोशल मीडिया पर उनका एक अलग ही रुतबा है। वहीं घर में भी वो अच्छा खेल रहे हैं,और कई जगहों पर फेयर रहते हैं। रिश्ते निभाने की बात हो तो बेशक एक मौके पर उन्होंने ईशा सिंह को ओवरटेक किया हो लेकिन बाद में दिल से रिश्ता निभाने की कोशिश की। वहीं सारा अरफीन खान के साथ भी शुरू से लेकर लास्ट तक दोस्ती निभाई।
टॉप 2 में कौन
बिग बॉस में कहा जाता है कि जनता के फैसले के आगे सभी फैसले बेमानी होते हैं। लेटेस्ट पोल में भी ऑडियंस ने जमकर भाग लिया और रजत को ट्रॉफी का हकदार बताया। वहीं विवियन डीसेना को फर्स्ट रनरअप बताया। आपको याद होगा कि बिग बॉस ने प्रीमियर वाले दिन भी विवियन को यह कहकर मिलवाया था कि ये शो के टॉप 2 कंटेस्टेंट हैं। अब लग रहा है कि उनकी बात सच थी।
करणवीर मेहरा रेस से बाहर
पोल में करणवीर मेहरा और चाहत पांडेय का नाम भी था। लेकिन जनता ने उन्हें प्राथमिकता दी ही नहीं। करणवीर मेहरा को दमदार कंटेस्टेंट माना जा रहा था, लेकिन कहीं न कहीं अपने एटीट्यूड की वजह से वो लोगों की नजरों से उतर गए हैं। वहीं चाहत के विवाद और उनका हर बात पर झूठ बोलना भी लोगों को अखर रहा है। ऐसे में जनता के वोट के आधार पर ये दोनों तो विनर रेस से बाहर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Karanveer को टॉप 2 से बाहर निकालेगा उनका एटीट्यूड? टूटेगा विनर बनने का सपना!