---विज्ञापन---

Karanveer Mehra विनिंग अमाउंट 50 लाख करेंगे दान, Khatron Ke Khiladi से भी नहीं लिया 1 रुपया

Bigg Boss 18 Prize Money Karanveer: बिग बॉस 18 की प्राइज मनी के साथ करणवीर मेहरा क्या करेंगे, उन्होंने इसे यूज करने का क्या प्लान बनाया है, चलिए आपको बताते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 21, 2025 12:11
Share :
Bigg Boss 18 Prize Money Karanveer
Bigg Boss 18 Prize Money Karanveer

Bigg Boss 18 Prize Money Karanveer: बिग बॉस 18 जीतने के बाद करणवीर मेहरा के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। करणवीर ने शो का खिताब अपने नाम कर अपने सभी आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है। इससे पहले इसी साल खतरों के खिलाड़ी का खिताब भी करणवीर ने जीता था और दोनों शोज जीतने वाले वो पहले ऐसे कंटेस्टेंट रहे हैं जो एक ही साल में ऐसा कारनामा कर पाए हैं। अब करणवीर मेहरा ने बताया है कि वो शो के जीती हुई प्राइज मनी का क्या करेंगे।

बिग बॉस की प्राइज मनी का क्या करेंगे करणवीर?

बिग बॉस 18 की चमचमाती ट्रॉफी जीतने के बाद करणवीर मेहरा को 50 लाख रुपये मिले हैं। इतनी बड़ी राशि के बारे में जब करणवीर से हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वो इस अमाउंट का क्या करेंगे तो इस पर करणवीर ने कहा कि वो अपने स्टाफ के बच्चों को पढ़ाने के लिए इस प्राइज मनी का यूज करेंगे।

---विज्ञापन---

करणवीर ने इसी इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्होंने अभी अपने खतरों के खिलाड़ी 14 की प्राइज मनी भी नहीं कलेक्ट की है। इसलिए वो वाली राशि भी वो कलेक्ट करते इसी काम के लिए इस्तेमाल करेंगे।

करणवीर अपने पैसे कर देंगे दान 

बिग बॉस तक के एक्स पर पोस्ट के मुताबिक करणवीर मेहरा ने मिड डे से बातचीत करते हुए कहा कि- ‘मैंने अभी तक अपने खतरों के खिलाड़ी के पैसे नहीं लिए हैं, लेकिन मेरी योजना है कि मैं अपने स्टाफ के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाऊं। ये कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं कुछ समय से सोच रहा था। मैं पहले ही कुछ हद तक ऐसा कर रहा हूं, लेकिन उनमें से कुछ और पढ़ाई करना चाहते हैं, तो मैं उनके लिए ये व्यवस्था करने की योजना बना रहा हूं।’

यह भी पढ़ें: Rozlyn Khan कौन हैं? जिन्होंने कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan पर लगाए सनसनीखेज आरोप

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 21, 2025 12:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें