Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ में श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) सबको टोपी पहनाकर आगे बढ़ रही हैं। वो जब से टाइम गॉड बनी हैं बिग बॉस श्रुतिका का पर्दाफाश करने पर तुल गए हैं। हाल में दिखाया गया पूरा एपिसोड श्रुतिका के ही इर्द-गिर्द घूमता हुआ दिखा। इस एपिसोड में मकेर्स ने श्रुतिका को पूरी तरह से विलेन बना दिया और उनका गेम एक्सपोज कर दिया। करण वीर महरा (Karan Veer Mehra), चुम दरांग (Chum Darang) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को कॉन्फेशन रूम में बुलाकर दिखाया गया कि कुछ ही घंटों में कितने झूठ बोले हैं और टाइम गॉड बनने के लिए चुम को कैसे मैनिपुलेट किया है।
श्रुतिका का धोखा तोड़ देगा करण और चुम का रिश्ता?
क्लिप देखने के बाद करण और अविनाश को तो सब क्लियर हो गया, लेकिन चुम फिर भी अपनी दोस्त श्रुतिका को डिफेंड करती हुई नजर आईं। चुम को देखकर ऐसा लगा जैसे उन्हें श्रुतिका की सच्चाई तो पता चल गई है, लेकिन वो उसे जानकर एक्सेप्ट नहीं करना चाहतीं। चुम दरांग अपने दोस्तों के लिए कुछ भी कर सकती हैं। अगर इसके लिए उन्हें ट्रॉफी भी गवानी पड़ी, तो वो खुशी-खुशी ये काम भी कर देंगी और ये तो कल के एपिसोड में दर्शकों को नजर आ ही गया होगा। लेकिन क्या श्रुतिका संग चुम की ये दोस्ती उनके और करण के रिश्ते में दरार की वजह बन सकती है?
चुम को समझा- समझाकर थक गए करण?
ये सवाल भी अब कुछ लोगों के मन में उठ सकता है। दरअसल, करण ने कई बार चुम को समझाने की कोशिश की कि श्रुतिका उनसे झूठ बोल रही हैं और वो चुम को मैनिपुलेट कर रही हैं। जबकि चुम श्रुतिका के खिलाफ एक भी शब्द नहीं सुन पाईं और गलत होते हुए भी वो उनकी ही साइड पर दिखीं। इसके बाद अविनाश ने जब चुम को समझाने की कोशिश की तब करण को बोलना पड़ा कि कोई फायदा नहीं है वो नहीं मानेगी। हालांकि, इसके बाद चुम ने श्रुतिका से सीधे सवाल किए, लेकिन जैसे ही श्रुतिका रोईं तो चुम का दिल पिघल गया और ये देखकर करण-चुम से निराश दिखे।
What is #ChumDarang ? 😭
---विज्ञापन---At one side she let me feel regret for #KaranveerMehra, on the other side, she herself can’t live without Karan
Makers showed us edited part how Chum slept with Shrutika, but in live she went to Karan#BiggBoss18 #BB18 #ChumVeer pic.twitter.com/0llzrCkz7p
— neon (@neonman222) December 19, 2024
यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee के एविक्शन पर क्यों रोईं Eisha Singh? इन कंटेस्टेंट्स के भी निकले फर्जी आंसू
करण को छोड़ श्रुतिका के साथ सोईं चुम
इतना ही नहीं श्रुतिका को संभालने के लिए बीती रात चुम-करण को छोड़कर उनके बिस्तर पर सोने चली गईं। इस दौरान चुम गुड नाईट बोलने के बहाने करण से बात करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन करण का रिएक्शन काफी ठंडा था। अब ऐसा लग रहा है जैसे चुम और श्रुतिका का ये अटूट रिश्ता, कहीं करण और उनके रिश्ते की रूकावट न बन जाए। वैसे भी करण कई बार ये साफ-साफ कह चुके हैं कि वो श्रुतिका को सिर्फ चुम की वजह से बर्दाश्त कर रहे हैं।