Shilpa Shirodkar Eviction Interview: बिग बॉस 18 के घर से हाल ही में शिल्पा शिरोडकर का एविक्शन हो गया। ग्रैंड फिनाले से सिर्फ 5 दिन पहले शिल्पा घर से बेघर हो गईं। शिल्पा ने घर से बाहर आते ही अपने एविक्शन इंटरव्यू में कंटेस्टेंट्स के बारे में अपने विचार शेयर किए। कौन लगता है उन्हें शो की ट्रॉफी का हकदार और किसे वो मानती हैं सबसे कमजोर कंटेस्टेंट, शिल्पा ने बताया है। आप इस बात को जानकर हैरान हो जाएंगे कि शिल्पा ने घर में अपने सबसे करीबी करणवीर मेहरा और विवियन को छोड़कर किसी और कंटेस्टेंट को ही शो का विजेता बताया है।
शिल्पा ने चुम को बताया विनर
शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंटरव्यू में करणवीर मेहरा को नहीं, विवियन डीसेना को भी नहीं, बल्कि चुम दरांग को शो का विनर बताया है। शिल्पा की मानें तो चुम दरांग की पहले दिन से लेकर अब तक की जर्नी में काफी ग्रोथ हुई है। चुम दिल की बहुत साफ है, वो कुछ भी अपने मन के अंदर नहीं रखतीं। इसलिए वो चाहती हैं कि बिग बॉस की ट्रॉफी एक महिला को ही जाए। शिल्पा चाहती हैं कि शो की ट्रॉफी चुम दरांग को मिले। आपको बता दें चुम की शिल्पा के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग थी।
Shilpa says Vivian is Paagal #VivianDsena #ShilpaShirodkar #BiggBoss18 pic.twitter.com/FDZOVzXE7F
— crystal (@swapna_majji) January 16, 2025
---विज्ञापन---
ईशा सिंह पर साधा शिल्पा ने निशाना
शिल्पा शिरोडकर ने बिग बॉस के घर से बाहर आते ही ईशा सिंह को टॉप 6 का अनडिजर्विंग बताया। शिल्पा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि ईशा सिंह का उस तरह से गेम रहा था कि वो यहां तक पहुंच गई। शिल्पा की मानें तो ईशा के गेम में उन्हें कुछ खास नहीं लगा। उनके मुताबिक उनकी जगह पर ईशा सिंह को ही एविक्ट होना चाहिए था।
रजत दलाल को शिल्पा ने बताया मीन
इसके अलावा अपने इंटरव्यू में शिल्पा ने रजत दलाल को भी मीन बताया है। शिल्पा शिरोडकर की मानें तो रजत दलाल खुद को बहुत सीधे और क्यूट दिखाने की कोशिश करते हैं लेकिन वो अंदर से काफी मीन इंसान हैं। उनके दिमाग में हर समय समीकरण और गणित ही चलता रहता है इसलिए वो कभी भी दोबारा उनसे मुलाकात नहीं करना चाहेंगी। शिल्पा ने ये भी कहा कि उन्हें लगा था कि ईशा, रजत और उनके खुद में से ही कोई एक कंटेस्टेंट बाहर होगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से बेघर होते ही Shilpa ने किए 5 बड़े खुलासे, इस कंटेस्टेंट को बताया सबसे कमजोर