---विज्ञापन---

‘ये क्या बदतमीजी कर रहे हो’, Bigg Boss 18 में भड़के Salman Khan, Avinash-Eisha की लगी क्लास

Bigg Boss 18 Salman Khan Bashed Avinash Mishra: 'बिग बॉस 18' में सलमान खान ने वीकेंड का वार पर एक बार फिर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई, जिसमें करणवीर, अविनाश, शिल्पा और ईशा सिंह शामिल रहे।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 1, 2024 07:54
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Salman Khan Bashed Avinash Mishra: ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार पर इस हफ्ते सलमान खान अपने पुराने अंदाज में नजर आए। सलमान ने सभी कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई। अपने मजाकिया अंदाज में उन्होंने करणवीर, शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती पर पूरे घर को चेतावनी दे दी है। इसके अलावा सलमान खान ने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की भी क्लास लगाई है। क्या कुछ हुआ है वीकेंड का वार पर, चलिए आपको बताते हैं।

सलमान ने अविनाश की लगाई क्लास 

वीकेंड का वार पर दिग्विजय राठी और अविनाश के बीच एक टास्क हो रहा था जिसमें चाहत पांडे ने दिग्विजय को चुना और वो अविनाश के बारे में अपनी राय शेयर कर रही थीं। चाहत ने कहा कि अविनाश से विवियन कहें कि बर्तन धोने हैं तो वो चाट-चाट कर बर्तन साफ करेंगे। जिसके बाद अविनाश चाहत को गंवार कहते हैं। सलमान इस पर काफी भड़क गए। भाईजान ने अविनाश से कहा कि गंवार क्या है, ये कैसी भाषा है। ये क्या बदतमीजी कर रहे हो। इस पर अविनाश कहते हैं कि ये जो हरकत कर रही है ये क्या पढ़ा लिखा इंसान करेगा। इस पर सलमान कहते हैं कि अच्छा आप पढ़े-लिखो हो।

---विज्ञापन---

ईशा पर भड़के सलमान खान

शो में रविवार का एपिसोड भी काफी मजेदार होने वाला है। होस्ट सलमान ने ईशा सिंह की भी जमकर क्लास लगाई। उन्होंने पूछा कि आखिर वो राशन को लेकर अविनाश मिश्रा के पीछे क्यों पड़ी थीं? सलमान ने ईशा से पूछा कि आखिर वो अविनाश से चाहती क्या हैं?

करणवीर-रजत ने किया एक दूसरे को रोस्ट

इसके अलावा घर के अंदर मेहमान आएंगे, जो घरवालों को एक-दूसरे को रोस्ट करने का टास्क देंगे। घर में होने वाले इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को रोस्ट करेंगे। इसमें रजत दलाल और करणवीर ने हिस्सा लिया। करणवीर ने रजत की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये हर किसी के जाने पर बहाते हैं आंसू, फिर भी इनके दोस्त इनकी दोस्ती पर कहते हैं आ थू। इसके बाद रजत भी करणवीर पर अटैक करते हैं और अपनी तरफ से उन्हें मीन बातें बोलकर रोस्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma ने Rekha से किया Amitabh Bachchan का जिक्र, एक्ट्रेस बोलीं- मुझसे पूछिए एक-एक डायलॉग याद है

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 01, 2024 07:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें