---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 18 में कौन-कौन से बड़े बदलाव? कैसे रंग बदलेगा घर, जेल में क्या होगा खास

Bigg Boss 18 Promo Release: 'बिग बॉस 18' का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। इसी के साथ बताया गया है कि इस बार घर में आने वाले कंटेस्टेंट्स के साथ क्या कुछ नया और खास होने वाला है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Oct 5, 2024 11:20
Bigg Boss 18 Promo
Bigg Boss 18 Promo.

Bigg Boss 18 Promo Release: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18‘ को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। कल रविवार को कलर्स टीवी पर रात 9 बजे शो का प्रीमियर होना है। ऐसे में मेकर्स नए-नए प्रोमो वीडियो रिलीज करते हुए फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस की तरफ से एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें घर के अंदर होने वाले बदलावों को बताया गया है।

जाहिर है कि मेकर्स ने पहले ही ‘बिग बॉस 18’ का प्रोमो जारी करते हुए बता दिया था कि इस बार घर में टाइम का तांडव होगा। बिग बॉस घर में आने वाले कंटेस्टेंट का फ्यूचर बताएंगे। इसके बाद से फैंस काफी कन्फ्यूज थे कि इस बार शो में क्या कुछ देखने को मिलेगा? आइए जानते हैं…

---विज्ञापन---

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो जारी

बिग बॉस मेकर्स ने कुछ घंटे पहले ही ‘बिग बॉस 18’ का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें घर का एक-एक कोना रिवील किया गया है। वहीं बैकग्राउंड में आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें बताया गया है कि इस बार बिग बॉस के घर में क्या-क्या बदलाव होंगे और क्या कुछ नया दिखाई देगा।

प्रोमो की शुरुआत होती है, ‘इस घर में समय का पता नहीं चलेगा। घड़ी तो अंदर है नहीं, लेकिन हर वक्त आपका समय कैसे बदलेगा ये बिग बॉस आपको समझाएंगे क्योंकि शुरू होने वाला है टाइम का तांडव।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में ‘वैम्पायर’ की एंट्री, कभी ‘किन्नर’ से रचाई शादी, कभी दिखाया इश्क का जुनून

इस बार क्या-क्या होंगे बदलाव

‘बिग बॉस 18’ के प्रोमो में आगे गार्डन एरिया से लेकर किचन, लिविंग रूम, बेडरूम, स्वीमिंग पूल एरिया और जेल तक की झलक दिखाई गई है। जाहिर है कि बिग बॉस के कई सीजन में पहले भी जेल वाला कॉन्सेप्ट देखने को मिला है। घर के कोने-कोने की झलक को दिखाते हुए ही बताया गया है कि ‘इस बार बिग बॉस हाउस में गार्डन एरिया वक्त-वक्त पर नई कहानियां लिखेगा। हर शीशे में घरवालों का फ्यूचर दिखाई देगा। यही नहीं जब कोई कंटेस्टेंट चाल चलेगा तो बिग बॉस का घर अपना रंग बदलेगा।’

प्रोमो में घर के अंदर की कहानी को बताते हुए बताया गया है कि ‘घर के अंदर का हर रास्ता घरवालों का वक्त बदल सकता है। लिविंग एरिया में उनका वक्त रुक सकता है। किचन का राशन बिग बॉस की मर्जी से आएगा। वहीं कंटेस्टेंट्स पर बिग बॉस की नजरें हर वक्त रहेंगी। बिग बॉस के इतिहास में इस बार घरवालों का कल लिखा जाएगा क्योंकि टाइम के तांडव से इस बार कोई नहीं बच पाएगा।’

यहां देखें प्रोमो वीडियो

बता दें कि ‘बिग बॉस 18’ में आने वाले कंटेस्टेंट्स के शॉर्ट प्रोमो भी जारी किए जा चुके हैं। मेकर्स ने अब तक 4 लोगों के प्रोमो जारी किए हैं, जिनमें पहली कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर का नाम सामने आया है। दूसरे कंटेस्टेंट शहजादा धामी, तीसरी कंटेस्टेंट चाहत पांडे और चौथे कंटेस्टेंट के तौर पर टीवी एक्टर विवियन डीसेना का नाम सामने आया है। आने वाले वक्त में कुछ और नए चेहरों की झलक देखने को मिल सकती है।

First published on: Oct 05, 2024 11:20 AM

संबंधित खबरें