---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 18 को मिला नया टाइमगॉड, टास्क-संचालक और गेम तीनों बॉयस्ड!

Bigg Boss 18 New Time God: बिग बॉस 18 के घर में नए टाइम गॉड की मुहिम चालू हो गई है। अब पुराने टाइम गॉड का पत्ता साफ होने वाला है और इस कंटेस्टेंट के हाथ में पावर आने वाली है। आइए जान लेते हैं नाम...

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Nov 26, 2024 14:04
Bigg Boss 18 New Time God

Bigg Boss 18 New Time God: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कल तक तो दिग्विजय सिंह राठी के हाथ में टाइम गॉड की पावर थी। अभी वो पूरी तरह से अपनी इस शक्ति को एंजॉय भी नहीं कर पाए थे कि नए टाइम गॉड ने पद संभाल लिया है। जी हां, नए प्रोमो में इस बात का खुलासा हो गया है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन हैं वो जिसे नई जिम्मेदारी मिली है, अरे रुकिए जरा अभी सब बता देंगे तो आगे की खबर का मतलब ही क्या रह जाएगा। पहले टास्क और संचालक के बारे में जान लो और फिर फूटेगा बम जिसमें से निकलेगा नया टाइम गॉड।

कहीं न कहीं टाइम गॉड के लिए होने वाला गेम बॉयस्ड है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पहले भी जो टाइम गॉड बने वो खैरात में ही बने थे। उनके पास कोई भी ऐसी खूबी नहीं थी जो एक टाइम गॉड में होनी चाहिए। ये तो आपने भी देखा ही होगा कि हर किसी टाइम गॉड ने बिना मुद्दों वाली बात पर बवाल किया था।

---विज्ञापन---

क्या था नए टाइम गॉड के लिए टास्क

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ गया है जिसमें नए टाइम गॉड के लिए टास्क का ऐलान हो गया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस कहते हैं अब नए टाइम गॉड को चुनने की बारी आ गई है जिसके लिए टास्क होगा। साथ ही बिग बॉस ये बोलते हैं कि अब वो रिश्तों के आधार पर मिलेंगे या गेम के आधार पर ये मैं नहीं जानता लेकिन इतना जानता हूं कि नए टाइम गॉड के बनने में पुराने टाइम गॉड का बड़ा हाथ होगा।

यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18: दिग्विजय ने चुम को किया शादी के लिए प्रपोज, करण के सामने दिया ये जवाब

---विज्ञापन---

दिग्विजय को मिली खास पावर

दरअसल हालिया टाइम गॉड को बिग बॉस ने खास पावर दी जिसमें वो अपनी पावर का इस्तेमाल कर कंटेस्टेंट को टाइम गॉड की दावेदारी से हटा सकते हैं। इसका इस्तेमाल कर राठी कशिश को इस दावेदारी से हटा देते हैं और उनकी फोटो को पैरों तले कुचल देते हैं। हालांकि प्रोमो में अगले नाम का खुलासा नहीं हुआ। वहीं दिग्विजय और अविनाश के बीच में भी कुछ गरमा गरमी दिखाई दी।

कौन बना संचालक

अब ये जान लेते हैं कि वो कौन सा कंटेस्टेंट है जिसे संचालक का पद मिला है। आप अंदाजा लगा रहे हैं तो ठीक नहीं तो हम ही बता देते हैं। वो और कोई नहीं बल्कि कलर्स के लाडले के लाडले अविनाश मिश्रा हैं। जी हां, बिग बॉस ने अविनाश को टाइम गॉड के लिए होने वाले टास्क के लिए अविनाश को संचालक के रूप में चुना है। अब देखना होगा कि बिग बॉस का कहना कितना सही और कितना गलत होता है। अरे हम उस बात के बारे में बात कर रहे हैं, जब प्रोमो की शुरूआत में वो कहते हैं कि नए टाइम गॉड रिश्तों के आधार पर बनते हैं या खेल के आधार पर।

ईशा सिंह बनीं नई टाइम गॉड?

जैसे ही हमें संचालक के नाम का पता चला कि वो अविनाश मिश्रा हैं तो सभी के दिमाग में नए टाइम गॉड की तस्वीर भी आ गई। आप समझ तो गए होंगे की हम क्या कहना चाह रहे हैं। दरअसल वो और कोई नहीं बल्कि ईशा सिंह हैं। जी हां, बिग बॉस के फैन पेज ग्लैम वर्ल्ड टॉक ने तो ट्वीट भी कर दिया है जिसमें बताया है कि ईशा को नए टाइम गॉड की पावर मिल गई है।

यह भी पढ़ें:  डबल इविक्शन पर Bigg Boss की मोहर, बताया किसके हाथ में होगी पावर?

First published on: Nov 26, 2024 01:59 PM

संबंधित खबरें