Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को कुछ ज्यादा ही फेवर किया जा रहा है। मेकर्स पर कई बार आरोप लग चुके हैं कि वो करण को बाकी कंटेस्टेंट्स से अलग ट्रीट कर रहे हैं। श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) ने तो ये भी कहा था कि करण को कन्फेशन रूम में बुलाकर बाहर की इनफार्मेशन दी जाती है और गेम में क्या करना है? वो भी बताया जाता है। कई मौकों पर ये बात सच साबित हुई है। वहीं, अब बिग बॉस के मेकर्स एक बार फिर सरेआम एक्सपोज हो गए हैं।
जर्नी वीडियो में मेकर्स ने करण को विलेन से बनाया विक्टिम
हाल ही में करण वीर मेहरा को उनका जर्नी वीडियो दिखाया गया। इस वीडियो को इतनी एडिटिंग और एक ऐसी सोच के साथ तैयार किया गया था, जिसे देखकर दर्शक भी भ्रमित हो जाएं। करण इस शो में कई मौकों पर विलेन बने नजर आए हैं। बैक बीचिंग करना हो, या किसी के चलते झगड़ों में माचिस की तिल्ली का काम करना हो, करण ये सारी हरकतें करते दिखे हैं। उन्होंने गाली देने से लेकर, एक लड़की को गुस्से में पिन डाउन करने तक सब कुछ किया है। बावजूद इसके करण की जर्नी वीडियो को इस तरह से पेश किया गया कि वो इस शो में विक्टिम नजर आए।
करण वीर मेहरा की कमियों पर मेकर्स ने डाला पर्दा
ये वीडियो देखकर ऐसा लगा जैसे सभी घरवालों ने मिलकर करण पर न जाने कितने जुल्म किए हैं। कोनों-कोनों में बस करण की बुराइयां हुई हैं और वो बेचारों की तरह बैठे रहते हैं। कहीं भी वो नजारा नहीं दिखाया गया जहां करण से कोई गलती हुई हो या उन्होंने किसी के साथ बदतमीजी की हो। इस जर्नी को 3 हिस्सों में पेश किया गया। एक जहां करण को पूरा घर टारगेट करता है, दूसरा करण के चुम दरांग (Chum Darang) और शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) संग भावुक रिश्ते और तीसरा जब करण पलटवार करते हैं और हीरो की तरह सबकी बोलतियां बंद करते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के वोटिंग ट्रेंड में कौन कर रहा लीड? जर्नी वीडियो से किसे हुआ फायदा?
ईशा और अविनश को बताया विलेन
हालांकि, बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा किसी ने अगर साजिशें की हैं या नैरेटिव सेट किए हैं तो वो हैं करण वीर मेहरा, लेकिन उनकी ये हरकतें वीडियो में काट दी गईं। मेकर्स ने ऐसा इसलिए किया ताकि करण को सिम्पथी वोट्स मिल सकें और वो ईशा और अविनाश से आगे निकल जाएं। करण की इस जर्नी वीडियो में इन दोनों को विलेन बनाकर पेश किया गया है। यानी मेकर्स एक वीडियो से कई बड़े धमाके करने की कोशिश कर रहे थे। एक तरफ वो चाहते थे कि करण को छवि बेहतर हो जाए, तो दूसरी तरफ वो अविनाश और ईशा के खिलाफ साजिश कर रहे थे कि लोग उनसे नफरत करें।