---विज्ञापन---

Bigg Boss में हिला 2 हसीनों का फोकस, गेम छोड़ लड़कों पर रखती हैं नजर

Bigg Boss 18: बिग बॉस में दो फीमेल कंटेस्टेंट्स हैं जो हर दिन अपना गेम छोड़ लड़कों को बस देखने बैठ जाती हैं। अब इन दोनों को एक बार फिर एक्सपोज कर दिया गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 13, 2024 16:32
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ में जब से वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है, शो में कुछ बदलाव तो देखने को मिल रहे हैं। वाइल्ड कार्ड के आने के बाद एक कंटेस्टेंट की वो रियल साइड सामने आई है जो अब तक किसी ने न देखी थी और न सोची थी। अब नेशनल टीवी पर जो दिखाई दे रहा है उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, बिल्कुल उसी तरह जिस तरह से इस शो में दो लेडीज घर के हैंडसम लड़कों को नहीं कर पा रही हैं। एक हफ्ते से बिग बॉस में रोज कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों की भी आंखें खुली रह गई हैं।

कशिश और शिल्पा शिरोडकर हुईं एक्सपोज

दरअसल, कशिश कपूर (Kashish Kapoor) को काफी समय से मेल कंटेस्टेंट्स को ताड़ते हुए देखा जा रहा है। वो एक जगह बैठकर घर के लड़कों को देखती रहती हैं। इस काम में कोई उनका साथी बना हुआ है। कशिश को इस काम में शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) का भी साथ मिल रहा है। ये दोनों लेडीज कभी जिम करते हुए लड़कों को घूरती हैं और उनके शर्टलेस लुक पर लट्टू हो जाती हैं। खुद सलमान खान इनकी पोल सबके सामने खोल चुके हैं।

---विज्ञापन---

पूल में लड़कों को नहाते देख मचला कशिश और शिल्पा का मन

बावजूद इसके ये दोनों न शरमा रही हैं और न ही अपनी हरकतों से बाज आ रही हैं। अब तो इनका लेवल इतना बढ़ गया है कि दोनों ने अपनी टोली में चाहत पांडे (Chahat Pandey) को भी शामिल कर लिया। अब जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें इन तीनों की चोरी एक बार फिर पकड़ी गई है। ये तीनों साथ बैठकर अब पूल में लड़कों को नहाते हुए देख रही हैं। करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को पूल में देख वो न सिर्फ एन्जॉय कर रही हैं बल्कि पीछे से कमेंट भी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के नए टाइम गॉड का नाम रिवील, पावर मिलते ही खुलेंगे ‘असली रिश्तों के राज’

लड़कों से नहीं हट रहीं दोनों की आंखें

शिल्पा को किसी की ट्रिक पसंद आ रही है तो कशिश को किसी की टांगे। अब ये दोनों गेम भूलकर बस लड़कों पर फोकस बनाए हुए हैं। लेकिन इन्हें ऐसे देखकर भी दर्शक एंटरटेन हो रहे हैं। किसी ने भी नहीं सोचा था कि जिस शिल्पा को सभी मां की छवि में देख रहे हैं वो भी कुछ ऐसा करते हुए नजर आएंगी। उनका ये बदला अंदाज सभी को सरप्राइज कर गया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 13, 2024 04:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें