Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ का फिनाले बेहद करीब है। इस महीने ये शो ऑफ एयर हो जाएगा। सलमान खान (Salman Khan) के इस शो के फिनाले से पहले ही दर्शक इस सोच में पड़ गए हैं कि अब उनका क्या होगा? इस शो से ऑडियंस खुद को कुछ ऐसे जोड़ लेती है कि फिनाले के बाद कहीं भी दिल लगाना उनके लिए आसान नहीं होता। दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें फिनाले को लेकर बेहद एक्साइटमेंट होगी। 3 महीने तक ये शो फॉलो करने के बाद किस कंटेस्टेंट को ट्रॉफी मिलेगी सब यही जानना चाहते हैं।
कब, कितने बजे होगा ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले?
किसके हाथ ट्रॉफी आएगी और कौन विजेता बनेगा? इसके अलावा भी ढेर सरे सवाल हैं जो फैंस के मन में उठ रहे हैं। चलिए एक-एक करके इन सभी सवालों के जवाब देते हैं। सबसे पहले तो फिनाले की डेट और टाइमिंग पता कर लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा। कलर्स चैनल पर आप इस ग्रैंड फिनाले का लुफ्त उठा सकते हैं और JioCinema पर भी इसका आनंद ले सकते हैं। हर बार रात 9 बजे से लेकर करीब 12:30 तक बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले एपिसोड चलता है, तो इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा।
जीतने वाले को मिलेगा कितना पैसा?
इस शो के विनर को क्या मिलेगा, ये जानना भी बेहद जरूरी है। इस सीजन मेकर्स ने कितना कैश प्राइज रखा है वो भी सामने आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो को जीतने वाले कंटेस्टेंट को 50 लाख की धनराशि मिलने वाली है। इसके अलावा शो की ट्रॉफी होगी, जो अभी तक रिवील नहीं हुई है। फैंस को उस पल का इंतजार है जब ‘बिग बॉस 18’ की चमचमाती ट्रॉफी के दीदार होंगे। ट्रॉफी की पहली झलक अभी तक सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 ग्लैमर के मामले में पिछड़ा, कौन हैं इतिहास की 5 सबसे स्टाइलिश कंटेस्टेंट्स?
कौन होंगे ‘बिग बॉस 18’ के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स?
वहीं, शो के टॉप 5 की बात करें तो विवियन डीसेना (Vivian Dsena), करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra), रजत दलाल (Rajat Dalal), चुम दरांग (Chum Darang) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के टॉप 5 में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। टॉप 3 में 3 मेल कंटेस्टेंट्स हो सकते हैं, जिनका नाम विवियन, करण और रजत लग रहा है। अब विजेता कौन होगा ये तो 19 जनवरी को ही पता चलेगा।