---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 ने तोड़ा पिछले सीजन का रिकॉर्ड, ग्रैंड फिनाले पर हासिल की ये रैंकिंग

Bigg Boss 18 Grand Finale Ranking: बिग बॉस 18 अब खत्म हो चुका है लेकिन उसकी चर्चाएं होनी खत्म नहीं हुई हैं। शो के ग्रैंड फिनाले ने पुराने सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 26, 2025 12:40
Share :
bigg-boss-18-grand-finale-achieves-3-1-trp-salman-khan-karanveer-mehra
Bigg Boss 18 Grand Finale Ranking. File Photo

Bigg Boss 18 Grand Finale Ranking: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 दर्शकों को अलविदा कह चुका है। करणवीर मेहरा ने शो की ट्रॉफी और 50 लाख रुपये की प्राइज मनी जीती जबकि विवियन डीसेना बिग बॉस 18 के पहले रनर-अप बने। शो का ग्रैंड फिनाले पिछले हफ्ते 19 जनवरी को हुआ था। अब खबर है कि इसने पिछले सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले ने TRP में हाई रैंकिंग हासिल की है।

कितनी मिली शो को TRP?

सास बहू और बेटियां की एक पोस्ट के मुताबिक, बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को 3.1 की TRP मिली है। ये रिजल्ट शो के पिछले कई सीजन के रिकॉर्ड को तोड़ने वाला रहा है। पोस्ट में कहा गया है कि करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना और रजत दलाल ने आखिरी वक्त तक दर्शकों को शो से बांधकर रखा था। तीनों के बीच कड़ा मुकाबला था और ट्रॉफी किसके हाथ में जाती ये जानने के लिए दर्शक एक्साइटेड थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra का रोमांटिक सीन, Chum Darang नहीं तो कौन? ‘पवित्र रिश्ता’ का वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

आमिर खान की एंट्री

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले इसलिए भी खास रहा क्योंकि होस्ट सलमान खान के साथ लंबे वक्त के बाद आमिर खान स्टेज शेयर करते हुए नजर आए। इस आइकॉनिक पल को देखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। इस दौरान सलमान और आमिर अपनी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के सीन को रीक्रिएट करते दिखाई दिए।

Bigg Boss 18 First TRPs 🥶
byu/Mysterious_Kick_3747 inbiggboss

विवियन रजत और करणवीर में टक्कर

करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना और रजत दलाल बिग बॉस 18 के टॉप 3 फाइनलिस्ट थे। उस वक्त की ताजा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि विवियन या रजत में से कोई एक विनर हो सकता है। रजत दलाल को पूरी एल्विश आर्मी सपोर्ट कर रही थी इसलिए माना जा रहा था कि वहीं विनर बनेंगे लेकिन टॉप 3 में आकर उनका एविक्शन काफी शॉकिंग रहा था।

जीत पर क्या बोले करणवीर?

वहीं जब करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बने तो दर्शकों के लिए सबसे खास पल था। हालांकि विवियन और रजत के फैंस को उनकी जीत हजम नहीं हो रही है। उधर, ANI से बातचीत में करणवीर मेहरा ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वह अपनी जीत से बहुत खुश हैं। उन्होंने पहले खतरों के खिलाड़ी 14 और फिर बिग बॉस 18 में काफी रेयर टास्क किए हैं। दोनों ही शो की ट्रॉफी करणवीर ने अपने नाम की।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 26, 2025 12:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें