Eisha Singh Rumoured Boyfriend Entry in Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले हुए मिड वीक एविक्शन में शिल्पा शिरोडकर का सफर खत्म हो गया। उनके एविक्शन ने हर किसी को काफी इमोशनल कर दिया। अब बिग बॉस 18 में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं, जिनके लिए अब घर में एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जाएगी। जी हां, एक बार फिर मीडिया के सवालों का वार कंटेस्टेंट्स पर होगा लेकिन इस बार उन सवालों का जवाब खुद कंटेस्टेंट्स नहीं बल्कि उनके सपोर्टर्स देंगे। सभी कंटेस्टेंट के लिए सेलेब्रिटी सपोर्टर आएंगे और अपने-अपने करीबी दोस्त या कंटेस्टेंट को मीडिया के सामने डिफेंड करेंगे।
ईशा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड की एंट्री
बसे पहले ईशा सिंह के लिए वो शख्स आएंगे, जिसका पूरे सीजन काफी बार नाम लिया गया है। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसके बारे में बात कर रहे हैं। शालीन भनोट, जिन्हें ईशा का रूमर्ड बॉयफ्रेंड भी कहा जाता है, हालांकि वो खुद को ईशा का करीबी दोस्त कहते हैं लेकिन पूरे सीजन उनके नाम से ईशा को काफी टीज किया गया है। शालीन ईशा के लिए मीडिया के सवालों का जवाब देंगे और उन्हें डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।
Media Press Conference with Celebrity supporters of the Finalists
☆ Elvish Yadav is coming to support Rajat Dalal 💯
---विज्ञापन---☆ Rubina Dilaik for Vivian Dsena 💯
☆ Kamya Punjabi for Karanveer Mehra 💯
Contestants will not be present with them, media will be questioning their…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 15, 2025
विवियन-करणवीर के लिए कौन आएगा?
शो के लाडले विवियन डीसेना को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस 14 की विनर और उनकी खास दोस्त रुबीना दिलैक एंट्री कर सकती हैं, अगर रुबीना नहीं आ पातीं तो विवियन को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी भी आ सकते हैं। वहीं करणवीर मेहरा के लिए एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी आएंगी जो कुछ समय पहले भी वीकेंड का वार पर आई थीं और विवियन को रिएलिटी चेक देकर गई थीं।
रजत दलाल के लिए आएंगे एल्विश यादव
वहीं रजत दलाल के लिए उनके खास दोस्त और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव आ सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि एल्विश फिनाले वाले दिन भी अपने नए शो लाफ्टर शेफ्स 2 को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस 18 में पहुंचेंगे। लेकिन साथ ही वो रजत दलाल पर लगे मीडिया के आरोपों का भी जवाब देंगे।
यह भी पढ़ें: Shilpa के बेघर होने पर फूट-फूटकर रोए Vivian-Karanveer, Chum की आंखों से भी निकले आंसू