Shilpa Shirodkar: बिग बॉस 18 में नजर आ रही शिल्पा शिरोडकर अपनी शानदार और लग्जरी जिंदगी के लिए मशहूर हैं। शिल्पा का जन्म 20 नवंबर 1973 को हुआ था। उनका परिवार फिल्मों और थिएटर से जुड़ा रहा है। उनके पिता नितिन शिरोडकर और मां वनिता शिरोडकर का कला की दुनिया से गहरा नाता था। उनकी बड़ी बहन नम्रता शिरोडकर भी जानी-मानी एक्ट्रेस थीं और 1993 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं। शिल्पा की दादी मीनाक्षी शिरोडकर मराठी थिएटर और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस थीं। आइए जानते हैं उनकी नेट वर्थ कितनी है…
शिल्पा शिरोडकर की कुल संपत्ति और करियर
90 के दशक में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर की कुल संपत्ति 237 करोड़ रुपये है। उन्होंने “हम” और “खुदा गवाह” जैसी सुपरहिट फिल्मों में शानदार काम किया है। हाल के सालों में उन्होंने टीवी में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। उनकी ज्यादातर संपत्ति उनके सफल करियर और समझदारी से किए गए निवेशों की वजह से है। शिल्पा ने बिजनेस में भी पैसा लगाया है और वे बिग बॉस 18 की सबसे अमीर कंटेस्टेंट्स में से एक हैं।
शिल्पा का लग्जरी घर और शौक
शिल्पा शिरोडकर का लंदन में एक बेहद शानदार घर है, जिसकी झलक वे सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनका घर मॉडर्न और क्लासिक स्टाइल का बढ़िया मेल है, जो बेहद खूबसूरत लगता है। घर की सजावट में उनका खुद का स्टाइल साफ नजर आता है। इसके अलावा उनके पास महंगे जूलरी और डिजाइनर हैंडबैग का शानदार कलेक्शन भी है।
शिल्पा को महंगी गाड़ियों का शौक
शिल्पा को महंगी गाड़ियों का बहुत शौक है। उनके पास शानदार SUV और स्टाइलिश सेडान गाड़ियों का जबरदस्त कलेक्शन है। उनकी हर गाड़ी उनकी पसंद और क्लास को दिखाती है। उन्हें लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है और वे अपना ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताती हैं।