---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Chahat Pandey अपनी मां के साथ क्यों गईं थीं जेल, न्यूज 24 के कैमरे में कैद हुई थी घटना

Chahat Pandey Went to Jail: बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चाहत पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस अपनी मां के साथ पुलिस स्टेशन में नजर आ रही हैं। आखिर क्या है ये मामला, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Jan 1, 2025 07:32
Chahat Pandey Went to Jail
Chahat Pandey Went to Jail

Chahat Pandey Went to Jail: ‘बिग बॉस 18′ के घर में फैमिली वीक शुरू हो चुका है। सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले एक-एक कर घर में एंटर होंगे। चाहत पांडे की मां ने भी इसी बीच घर में एंट्री की, जिन्हें देखकर बेटी के आंसू ही नहीं रुके। इस दौरान मां-बेटी के मिलन ने सभी को रुला दिया लेकिन चाहत की मां ने अविनाश-रजत पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने अविनाश को लड़कीबाज तो रजत पर यूज एंड थ्रो करने का आरोप लगा दिया। इसी बीच चाहत और उनकी मां का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पुलिस स्टेशन में नजर आ रही हैं। आखिर क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

चुनाव भी लड़ चुकी हैं चाहत पांडे

चाहत पांडे, जो मध्य प्रदेश के दमोह जिले के छोटे से गांव चौपरा से ताल्लुक रखती हैं, शो की शुरुआत में ही दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं। चाहत के जीवन में कई मुश्किलें आई हैं, लेकिन वो हमेशा अपने संघर्षों से आगे बढ़ने में यकीन रखती हैं। मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव से उठकर, आज वो एक लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री बन चुकी हैं। 25 साल की चाहत ने अपनी शुरुआत 2016 में की थी, जब वो महज 17 साल की उम्र में ‘पवित्र बंधन’ नाम के शो में दिखाई दी थीं। इसके बाद उन्होंने ‘राधाकृष्ण’, ‘हमारी बहू सिल्क’ और ‘दुर्गा-माता की छाया’ जैसे शो में भी अपनी पहचान बनाई।

---विज्ञापन---

बिग बॉस के मंच पर पहुंचने से पहले चाहत ने राजनीति में भी कदम रखा था। 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में वो आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार के रूप में दमोह विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरी थीं। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बैलगाड़ी से प्रचार किया था, जो काफी चर्चा का विषय बन गया था। हालांकि वो इस चुनाव में जीत नहीं सकी थीं, लेकिन उनका हौंसला कम नहीं हुआ। उनका उद्देश्य अब भी अपने संघर्षों से लोगों को प्रेरित करना है।

मामा के घर में घुसकर तोड़-फोड़ का आरोप

चाहत पांडे की कहानी में एक दिलचस्प मोड़ भी आया था जब चार साल पहले उन पर अपने मामा के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने और मामा के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। इस मामले में उन्हें और उनकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। न्यूज 24 के कैमरे में ये पूरी घटना कैद हो गई थी। इस घटना का वीडियो अब चार साल बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Eisha Singh की मां ने बताया बेटी से शालीन से क्या रिश्ता? Chum Darang पर उठाया सवाल

 

First published on: Jan 01, 2025 07:32 AM

संबंधित खबरें