Bigg Boss 18 Baised Decision: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अब बस 2 दिन दूर है। 19 जनवरी को हमे शो का विजेता मिल जाएगा। उससे पहले कंटेस्टेंट्स को उनके जर्नी वीडियो दिखाए जा रहे हैं। पूरे सीजन के दौरान उन्होंने क्या कुछ किया है, उसे एक वीडियो के जरिए उन्हें दिखाया जा रहा है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर बिग बॉस के बायस्ड फैसले के चर्चे होने लगे हैं। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
करणवीर को लेकर फिर बिग बॉस हुए अनफेयर
सबसे पहले बिग बॉस ने अविनाश मिश्रा की जर्नी वीडियो दिखाई। इस दौरान अविनाश काफी इमोशनल नजर आए। इसके बाद बिग बॉस ने करणवीर मेहरा की जर्नी दिखाई। लेकिन जैसे ही बिग बॉस ने करणवीर दिखाई, इसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि करणवीर के साथ फिर बिग बॉस ने गलत कर दिया। दरअसल एक तो अगर सभी कंटेस्टेंट्स के जर्नी वीडियो की टाइमिंग की बात करें तो करणवीर का वीडियो सबसे छोटा ड्यूरेशन का बनाया गया था। बाकी सभी कंटेस्टेंट्स का वीडियो उनसे ज्यादा लेंथ का बनाया गया था और ऊपर से उनके वीडियो में ठीक से उनकी जर्नी को नहीं दिखाया गया।
करणवीर के वीडियो में कुछ अच्छा नहीं।
बिग बॉस की खबरों पर अपडेट्स देने वाले पेज ने भी इसी बात को अपने पोस्ट में लिखा। उन्होंने लिखा कि एडिटर्स ने करणवीर मेहरा के वीडियो के साथ बिल्कुल भी जस्टिस नहीं की। उससे लाख गुना अच्छी वीडियो ईशा सिंह की थी। इसके अलावा एक और पेज ने लिखा कि वो बहुत निराश हैं करणवीर के जर्नी वीडियो को देखने के बाद। क्योंकि वो उससे ज्यादा अच्छी वीडियो डिजर्व करते थे। एडिटिंग बहुत खराब थी वीडियो की।
Editors didn’t do justice with #KaranveerMehra journey video.
---विज्ञापन---Usse lakh guna acchi #EishaSingh ki banai hai. #BiggBoss18
— Khabri 👂 (@real_khabri_1) January 16, 2025
Extremely disappointed with Karanveer’s Journey Video. He deserved a much better for such an epic journey. The editing was terrible with bad song selection. It was full of Shilpa’s moments, and there was no proper highlight of his bond with Chum or his key moments. A journey as…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 16, 2025
चुम-विवियन की जर्नी वीडियो
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में करणवीर, ईशा और अविनाश की जर्नी वीडियो देखने को मिली। अब चुम दरांग, विवियन डीसेना और रजत दलाल के वीडियो फैंस को आज के एपिसोड में देखने को मिलेंगे। अब देखना होगा कि उनके वीडियो में क्या कुछ खास होता है।
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन? सलमान, शाहरुख, अमिताभ से ज्यादा संपत्ति की मालकिन हैं हसीना