Bigg Boss 18 Nomination Task: बिग बॉस 18 अपने फिनाले की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इस हफ्ते घर का पूरा माहौल काफी बदला हुआ दिखाई दिया। खुद सलमान खान ने भी वीकेंड का वार में कहा कि दर्शकों को ऐसा लग रहा है कि यह शो अभी नया शुरू हुआ है। खैर अपकमिंग एपिसोड में घर के समीकरण फिर से बदलते हुए दिखाई देंगे। टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को नॉमिनेशन टास्क में स्पेशल पावर मिली है, जिसका वह फायदा उठाते दिखेंगे।
अविनाश मिश्रा को मिली स्पेशल पावर
बिग बॉस 18 के अपडेट देने वाले फैन पेज ‘बिग बॉस 24×7’ ने आज रात होने वाले नॉमिनेशन टास्क से जुड़े अपडेट शेयर किए हैं। इस दौरान बतौर टाइम गॉड रहते हुए अविनाश मिश्रा को स्पेशल पावर दी गई है। इस पावर का अविनाश ने फायदा उठाते हुए 4 लोगों को नॉमिनेशन से बचाया है, जिनमें से 2 का एविक्शन तय माना जा रहा है। यही नहीं अविनाश ने 3 लोगों से नॉमिनेशन पावर भी छीन ली।
#BiggBoss18 PROMO TOMORROW NOMINATION TASK | Vivian ON FIRE | #VivianDsena Ne Kiya #KaranveerMehra aur #ShilpaShirodkar Ko NOMINATE pic.twitter.com/dwLB1mw7DF
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 15, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena ने रातों-रात बदला गेम, पत्नी से मिले इन 5 तानों का नॉमिनेशन में दिखा असर
इन 2 वीक कंटेस्टेंट को किया सेफ
बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि बिग बॉस टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को स्पेशल पावर देते हैं। इस पावर का इस्तेमाल करते हुए अविनाश ने फिर से टास्क में ‘खेला’ कर दिया। उन्होंने सबसे पहले अपने दोनों खास लोगों विवियन डीसेना और ईशा सिंह को नॉमिनेशन से बचाया और अपने ग्रुप के प्रति फिर से बायस्ड दिखे। इसके अलावा 2 और लोगों को सेफ किया जिनका एविक्शन इस हफ्ते हो सकता था।
स्पेशल पावर का इस्तेमाल करते हुए अविनाश मिश्रा ने सारा अरफीन खान और कशिश कपूर को बचा लिया। जाहिर है कि तजिंदर पाल सिंह बग्गा के एविक्शन के बाद अगर कोई वीक कंटेस्टेंट इस वक्त घर में देखा जा रहा है, तो वह सारा और कशिश हैं। हालांकि यामिनी मल्होत्रा नॉमिनेट हो गई हैं, जो इस हफ्ते घर से बेघर हो सकती हैं।
इन 3 लोगों से छीन लिए राइट्स
यही नहीं अविनाश मिश्रा ने नॉमिनेशन टास्क में कशिश कपूर, दिग्विजय सिंह राठी और चाहत पांडे से नॉमिनेशन राइट भी छीन लिए जिसकी वजह से तीनों को घर के किसी भी सदस्य को नॉमिनेट करने का हक नहीं मिला।
Nomination Task!
Coffee ☕ Shop‘Time God’ #AvinashMishra got special power in the nomination task, and he took away the nomination rights of #DigvijayRathee, #ChahatPandey and #KashishKapoor .
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 15, 2024
इस हफ्ते कौन कौन है नॉमिनेट
बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस 18 से बेघर होने के लिए कुल 8 लोग नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में करणवीर मेहरा, रजत दलाल, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, यामिनी मल्होत्रा, दिग्विजय सिंह राठी, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल है। इनमें से जिसका एविक्शन होने की सबसे ज्यादा उम्मीद है, वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा हो सकती हैं।