Bigg Boss 18, Chum Darang: टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 अब अपने फिनाले के बेहद करीब है। शो का 18वां सीजन भी जल्दी ही खत्म होने वाला है और इसी के साथ शो को उसके 18वें सीजन का विनर भी मिल जाएगा। इस बीच अब चुम दरांग एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं और ऐसा लग रहा है कि चुम अब फिनाले में जाकर ही रहेंगी। अब चुम को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ‘पेमा खांडू’ ने भी सपोर्ट किया है।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने किया पोस्ट
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोशल मीडिया पर चुम को एक पोस्ट के जरिए सपोर्ट किया है। उन्होंने जनता से चुम के लिए वोट करने का भी आग्रह किया है। टॉप 9 में जगह बना चुकीं चुम ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है। जैसे ही ये पोस्ट सामने आया, तो चर्चा का विषय बन गया और इंटरनेट पर चुम की ही बातें होने लगी।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
सीएम ने क्या लिखा?
सीएम पेमा खांडू ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे ये जानकारी बहुत खुशी है कि अरुणाचल प्रदेश की बेटी पासीघाट की चुम दरांग रियलिटी शो बिग बॉस 18 में 9वें नंबर पर अपनी जगह बना चुकी हैं और टॉप 9 में हैं। सभी उनको सपोर्ट करें और अपना प्यार दें और चुम को वोट करना ना भूलें। सीएम ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि चुम विनर बनेगी और आने वाले सालों में भी उसको सफलता मिलेगी, चुम को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं।
यूजर्स ने क्या कहा?
इसके अलावा चुम ने भी सीएम को थैंक्स किया है और उनके पोस्ट का रिप्लाई किया है। इतना ही नहीं बल्कि इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है। एक यूजर ने पोस्ट पर लिखा कि सुपर चुम, तुम बहुत अच्छा कर रही हो। दूसरे यूजर ने कहा कि चुम ही विनर बनेगी। तीसरे यूजर ने कहा कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। एक और यूजर ने कहा कि चुम को वोट करने के लिए तैयार रहें। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
19 जनवरी को होगा फिनाले
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। ऐसे में फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और अपने चाहने वाले को सपोर्ट कर रहे हैं। हालांकि, देखने वाली बात होगी कि इस बार कौन शो की ट्रॉफी लेकर घर से बाहर आएगा। इसके लिए फिनाले तक लोगों को इंतजार करना होगा और फिनाले में ही पता लगेगा कि शो का विनर कौन है?
यह भी पढ़ें- Rajat Dalal के फैंस के लिए गुड न्यूज, फिनाले से पहले नहीं होंगे बेघर