---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के मेकर्स से पूछने चाहिए ये 5 सवाल, जिनका प्रेस कान्फ्रेंस में जिक्र

Bigg Boss 18 makers also questionable: फिनाले वीक में कंटेस्टेंट ने पत्रकारों के तीखे सवालों का सामना किया। इन्हीं सवालों पर गौर किया जाए तो कुछ ऐसे सवाल भी निकले, जिसका जवाब कंटेस्टेंट की जगह बिग बॉस के मेकर्स को देना चाहिए।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 15, 2025 21:03
Share :
bigg boss 18
bigg boss 18

Bigg Boss 18 makers also questionable: विवियन डिसेना (Vivian Dsena) प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सबसे ज्यादा पत्रकारों के निशाने पर रहे। रजत दलाल, ईशा सिंह, अविनाश, करणवीर और चुम दरांग से भी काफी सवाल पूछे गए और उनके रिश्तों पर सवाल खड़े किए गए। इसी सवालों के बीच से कुछ ऐसा सवाल भी निकले, जो किसी कंटेस्टेंट से नहीं बिग बॉस से पूछे जाने चाहिए।

1. ईशा के मामले पर क्यों नहीं उठे सवाल

कशिश से भी बड़ा था ईशा का करणवीर पर एलिगेशन तो वीकेंड के वार पर क्यों नहीं उठा मामला, उससे अगले वीकेंड के वार पर फराह ने मामला उठाया, लेकिन केवल नाम का। उनका कहना था कि ईशा का फोकस केवल करणवीर पर है।

---विज्ञापन---

2. लाडली की जीत पहले से तय थी

टाइम गॉड बनने के लिए कंधे पर उठाने वाला टास्क बिल्कुल अनफेयर था। ज्यादा वजन की बात छोड़ भी दें तो टास्क ऐसा होना चाहिए था कि कौन पहले हिम्मत हारता है, जबकि टास्क ये निकला कि आपको रुकना नहीं है। लाडली की जीत पहले से तय थी

यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18 में एक गेस्ट ने रुलाए 7 कंटेस्टेंट, एक को तो ले गए साथ

3. विवियन को जिताना पहले से था तय

टिकट टू फिनाले टास्क में जब दो कंटेंडर विवियन और चुम हैं तो टास्क कोई माइंड वाला देना चाहिए था। बिग बॉस ने फिजिकल टास्क दिया, इससे स्पष्ट था कि मेकर्स की कोशिश पहले से विवियन डिसेना को जिताने की थी।

4. ईशा रहीं बायस्ड

लगातार विवियन ग्रुप का या समर्थक कंटेस्टेंट ही टाइमगॉड बनता रहा, जिसे नॉमिनेशन और सेव करने के अधिकार मिले। हर बार सभी खूब बॉयस्ड दिखे। दोनों में हर बार उनके कंटेस्टेंट सेव होते रहे। ईशा ने खुद माना था कि वे बॉयस्ड रहीं।

5. चाहत के मुद्दे पर क्यों साधी चुप्पी

चाहत पांडेय और अविनाश के बीच मामला वीकेंड के वार में दोनों की मां के सामने निपट गया था तो डोमिनो टास्क में जब अविनाश ने फिर से चाहत पांडेय के बारे में गलत कहना शुरू किया तो बिग बॉस ने पहले से रोका क्यों नहीं। वो मुद्दा भी वीकेंड में नहीं उठा।

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 18 में शिल्पा के बाद ये कंटेस्टेंट होगा OUT, ताजा प्रीडिक्शन में नाम गायब

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 15, 2025 09:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें