---विज्ञापन---

Paras Chhabra क्यों बार-बार रिजेक्ट कर रहे Khatron Ke Khiladi का ऑफर? अपने ही शो में उगला सच

Paras Chhabra: 'बिग बॉस 13' फेम पारस छाबड़ा के खुलासा किया है कि 'खतरों के खिलाड़ी' के मेकर्स उन्हें शो का बार-बार ऑफर दे रहे हैं। लेकिन वो इसे क्यों रिजेक्ट कर रहे हैं वो भी रिवील हो गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 2, 2024 18:44
Share :
Paras Chhabra
Paras Chhabra

Paras Chhabra: पारस छाबड़ा ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) से लाइमलाइट में बने हुए हैं। ‘बिग बॉस 13’ में लूप होल ढूंढते-ढूंढते उन्होंने साबित कर दिया कि जब वो दिमाग चलाते हैं तो उन्हें कोई भी हरा नहीं सकता। शो में पारस के अलग-अलग रूप देखने को मिले थे। एक तरफ उनका शैतानी दिमाग तो दूसरी तरफ उनकी दोस्तियों के किस्से काफी मशहूर हुए। वहीं, इन दिनों पारस अपने पॉडकास्ट शो से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनका ‘Abraa Ka Dabra Show’ काफी पॉपुलर हो रहा है।

पारस का सीक्रेट हुआ रिवील

पारस के इस शो पर आकर सेलिब्रिटीज बातों-बातों में कई खुलासे कर रहे हैं और विवादित बयान भी दे रहे हैं। पारस का शो इसी कारण काफी मजेदार हो गया है और बिना फिल्टर हो रहीं दिलचस्प बातें इस शो को रोचक बना रही हैं। वहीं, हाल ही में पारस के पॉडकास्ट में ‘बिग बॉस 13’ की ही एक एक्स कंटेस्टेंट नजर आई थीं जिनकी पर्सनल लाइफ काफी समय से कंट्रोवर्सी में बनी हुई है। ये एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) हैं। ऐसे में जब दोनों दोस्त साथ बैठे तो सिर्फ दलजीत ही नहीं बल्कि पारस के भी कुछ सीक्रेट रिवील हो गए।

---विज्ञापन---

‘खतरों के खिलाड़ी’ का ऑफर पारस ने क्यों किया रिजेक्ट?

बातों-बातों में ‘खतरों के खिलाड़ी’ का जिक्र छिड़ गया। दरअसल, पारस ने दलजीत कौर से सवाल किया था कि क्या उन्होंने इस सीजन ‘खतरों के खिलाड़ी’ देखा था? तो इसके जवाब में दलजीत ने कहा क्यों शालीन था इसलिए? फिर पारस ने उन्हें क्लियर किया कि वो ये सवाल इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि आसिम रियाज (Asim Riaz) इस सीजन में थे और शो में काफी बवाल हुआ है। इसके बाद दलजीत कौर ये जानने में काफी इंटरेस्टेड दिखीं कि आसिम आजकल क्या कर रहे हैं? इसका जवाब देने के बाद पारस ने खुद को लेकर एक शॉकिंग खुलासा कर डाला।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Chum Darang की 5 खूबियां, Bigg Boss 18 में कैसे दिल जीत रही अरुणाचल प्रदेश की ये कंटेस्टेंट?

दलजीत कर के सामने पारस ने खोला राज

पारस ने रिवील किया कि काफी समय से ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए उन्हें अप्रोच किया जा रहा है। जब दलजीत ने उनसे पूछा कि ‘तू तो नहीं था इस बार?’ तो पारस बोले, ‘मैं नहीं था, मैं होता तो आप देखते, जरूर देखते। नहीं देखते तो यहीं बिठाकर दिखाता। मुझे बहुत टाइम से ऑफर तो दे ही रहे थे ये लोग लेकिन मैं मोटा हो रखा था। मैंने कहा कि मैं अपनी बेइज्जती नहीं करवाऊंगा, आप लोग तो सीधा पूल में उतार देते हो, पेट-वेट दिख जाएगा, बेइज्जती हो जाएगी। लालाराम बनकर थोड़ी जाना है। तो इसलिए मैंने इंतजार किया।’ अब पारस के इस बयान से साफ है कि वो भले ही इस सीजन मोटापे के डर से ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा न ले पाए हों, लेकिन अगले सीजन वो शो में जरूर दिखाई दे सकते हैं।

HISTORY

Written By

Ishika Jain

First published on: Dec 02, 2024 06:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें