---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bhool Chuk Maaf का नया गाना Sawariya Tera रिलीज, फैंस को क्यों सताई Arijit Singh की याद?

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' का गाना 'सांवरिया तेरा' सुनकर फैंस खुश नजर नहीं आ रहे। लोगों ने अब इस गाने को लेकर शिकायत की है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 1, 2025 19:29
Bhool Chuk Maaf song Sawariya Tera
Bhool Chuk Maaf song Sawariya Tera File Photo

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का तीसरा गाना ‘सांवरिया तेरा’ रिलीज हो गया है। इस रोमांटिक फैंटेसी कॉमेडी फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जबसे फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है, इसकी स्टोरीलाइन की वजह से फैंस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। ऊपर से फिल्म के एक के बाद एक कई गाने रिलीज हो रहे हैं। आज ‘सांवरिया तेरा’ जारी हुआ, तो फैंस काफी खुश थे, लेकिन गाना सुनने के बाद लोगों को अचानक सिंगर अरिजीत सिंह की याद आने लगी।

एनर्जी से भरपूर है गाना ‘सांवरिया तेरा’

आपको बता दें, ‘सांवरिया तेरा’ एक एनर्जी से भरा हुआ सॉन्ग है, जो की शादी पर डांस करने के लिए एक दम परफेक्ट है। इस गाने में राजकुमार राव जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। जो भी शादी करने वाले हैं, वो भी राजकुमार राव की तरह सांवरिया बनकर झूम सकते हैं। इस गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है और राघव चैतन्य, वरुण जैन, सुवर्णा तिवारी, प्रवेश मलिक और प्रियंका सरकार ने इसे गाया है। वहीं, इरशाद कामिल ने इसके बोल लिखे हैं। ये अपने लव्ड वंस के साथ डांस करने के लिए परफेक्ट है।

---विज्ञापन---

फैंस क्यों हुए ‘सांवरिया तेरा’ से निराश?

हालांकि, अब यूट्यूब पर मिल रहे रिस्पांस को देखकर लग रहा है, जैसे फैंस इस गाने से खास इम्प्रेस्ड नहीं हैं। दरअसल, यूट्यूब पर इस गाने को लेकर जो कमेंट आ रहे हैं, उसमें फैंस निराश दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री संघर्ष कर रही है.. बिना अरिजीत, कोई अहसास नहीं है।’ एक यूजर ने डिमांड करते हुए कहा, ‘अरिजीत सिंह का गाना चाहिए।’ तो कोई बोला, ‘अरिजीत सिंह अपनी कुरकुरी और बेहतरीन आवाज से फिल्म में जोश भर सकते हैं।’ तो किसी ने लिखा, ‘अरिजीत सिंह के गाने का इंतजार है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बीवी पर पूरी तरह लट्टू हैं ये 5 बॉलीवुड हसबैंड्स, लेडी लव पर प्यार लुटाकर देते हैं कपल गोल्स

अरिजीत सिंह को मिस कर रहे फैंस

एक फैन ने पूछा, ‘अरिजीत कहां हैं?’ एक और कमेंट आया, ‘अरिजीत सिंह के बिना एल्बम अधूरा है…।’ अब ज्यादातर लोग इस गाने को सुनने के बाद कुछ इसी तरह के कमेंट कर रहे हैं और सिंगर अरिजीत सिंह के सॉन्ग की डिमांड कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने राज कुमार राव की तारीफ में भी कमेंट किए हैं। उनकी एक्टिंग को भी काफी पसंद किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: May 01, 2025 07:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें