---विज्ञापन---

कौन हैं Bhavna Chauhan? एडल्ट स्टार Johnny Sins के साथ काम करने पर हो रहीं ट्रोल

Who Is Bhavna Chauhan: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह हाल ही में एडल्ट स्टार जॉनी सिंस के साथ एक टीवी एड में दिखाई दिए। इस एड में उनके साथ एक अदाकारा भी नजर आईं। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं ये अदाकारा जिन्हें अब सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 17, 2024 22:08
Share :
Bhavna Chauhan Profile. Photo Credit- Instagram

Who Is Bhavna Chauhan: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों एक टीवी एड को लेकर खबरों में बने हुए हैं। खास बात ये है कि इस टीवी एड में रणवीर एडल्ट स्टार जॉनी सिन्स (Johnny Sins) के साथ दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ ही एड में टीवी एक्ट्रेस भावना चौहान (Bhavna Chauhan) भी लाइमलाइट लूट रही हैं। इस एड को देखने के बाद से हर कोई भावना चौहान के बारे में जानने को बेताब है। वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं।

कौन हैं भावना चौहान

एडल्ट स्टार जॉनी सिन्स और रणवीर सिंह के साथ एड करने वाली टीवी एक्ट्रेस भावना चौहान लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। उन्होंने बतौर साइड रोल एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘हंसी तो फंसी में’ में काम किया था। इसके अलावा भावना फिल्म डायरेक्टर विधु विनोद की फिल्म ‘शिकारा’ में भी दिख चुकी हैं। हालांकि फिल्मों से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिल सकी।

यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुईं Suhani Bhatnagar, नम आंखों के साथ पिता ने दी मुखाग्नि

टीवी एड ने दिलाई पहचान

भावना चौहान ने टीवी शो ‘रजिया सुल्तान’ में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा लेकिन उन्हें असली लाइमलाइट रणवीर सिंह और जॉनी सिन्स के साथ टीवी एड से मिली है। इस एड ने भावना की किस्मत खोल दी। लोग भावना की खूबसूरती और एक्टिंग के दीवाने हो रहे हैं। हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स भावना को ट्रोल भी कर रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी एड को लेकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने एक लंबा नोट लिखते हुए इसे टीवी इंडस्ट्री का अपमान बताया था।

ट्रोलिंग पर भावना ने कही ये बात

उधर, सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद भावना चौहान ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैंने क्यों नाम गलत पढ़ा लेकिन सोचिए कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जॉनी ऐसे एड में हिस्सा लेंगे। मैंने सोचा कि रेसलर भारत में बहुत काम करते हैं और इसलिए मैं बेवकूफ की तरह सोच रही थी कि यह जॉन सीना होंगे।’ भावना ने कहा कि उन्हें बाद में पता चला कि जॉनी सिन्स है जॉन सीना नहीं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 17, 2024 10:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें