Bela Bose Passes Away: बीते दिन फिल्मी दुनिया से एक और बुरी खबर आई है। 20 फरवरी, 2023 को दिग्गज एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर बेला बोस का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
जीने की राह’ और ‘जय संतोषी मां’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली बेला ने 200 से ज्यादा हिंदी और क्षेत्रीय भारतीय फिल्मों में काम किया है।
1950 से 1980 के दशक तक फिल्मों में किया अभिनय
इसके साथ ही बेला अरुणा ईरानी और हेलेन के साथ उस दशक की जानी-मानी डांसर के रूप में ऊभरीं। बेला बोस ने 1950 से 1980 के दशक तक फिल्मों में अभिनय किया था। साथ ही बेला ने अभिनेता और फिल्म निर्माता असीस कुमार से शादी की थी।
कलकत्ता में जन्मी थी बेला
बता दें कि बेला बोस का जन्म कलकत्ता में एक संपन्न परिवार में हुआ था। बेला के पिता एक कपड़ा व्यापारी और उसकी मां गृहिणी थी। बेला बोस 1960 के दशक के दौरान हिंदी फिल्मों में एक शानदार नर्तकी और अभिनेत्री थीं। पिता की मृत्यु के बाद बेला बोस ने अपने परिवार की जिम्मेदारी लेते हुए फिल्मों में अपना करियर शुरू किया था।
राज कपूर के साथ डांस के बाद हुई थीं फेमस
साथ ही बेला बोस को बड़ा ब्रेक तब मिला जब उन्हें राज कपूर के साथ ‘मैं नशे में हूं’ में डांस नंबर करने के लिए कहा गया था। साल 1959 में यह फिल्म रिलीज हुई थी। उनका पहला लीडिंग रोल 21 साल की उम्र में 1962 की फिल्म ‘सौतेला भाई’ में था।
अधिकतर फिल्मों में बनती थी विलेन
बता दें कि बेला विलेन के किरदारों में नजर आती थी और उनकी मर्जी से उन्हें ये नहीं दिए गए, बल्कि उनके फेस कट की वजह से वह अधिकतर फिल्मों में विलेन बनी नजर आती थी।
अदाकारी से जीता सबका दिल
दरअसल, बेला के नैन-नक्श इतने शार्प थे कि उन्हें ज्यादातर विलेन के ही रोल मिलते थे। हालांकि बेला अपनी एक्टिंग स्किल्स का क्रेडिट हमेशा बंगाली नाटकों और कलाकारों को देती थी। बेला बहुत ही शानदार अभिनेत्री थी और हमेशा अपने अभिनय से सबका दिल जीत लेती थी।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें