Ranveer Allahbadia Controversy: पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया आज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। इंस्टाग्राम हो या ट्विटर हर जगह आपको रणवीर अल्लाहबादिया ही दिखाई और सुनाई देंगे। ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) में रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना (Samay Raina) और ‘द रिबेल किड’ के नाम से मशहूर अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) ने कुछ ऐसी-ऐसी बातें कही हैं कि अब इन्हें लेकर बवाल मच गया है। यहां तक कि इन तीनों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की जा चुकी है।
रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अपूर्वा मुखिजा के खिलाफ मामला दर्ज
आपत्तिजनक भाषा और बेहूदी बातें सुनकर लोग इनका विरोध कर रहे हैं। वैसे तो शो में इन्होने जो-जो कहा, उसके क्लिप्स इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं और उन पर लाखों लाइक्स और व्यूज आ रहे हैं। हालांकि, इस कंटेंट पर कुछ लोगों ने आपत्ति भी जताई है। ‘बीयर बाइसेप्स’ फेम पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया नेशनल अवॉर्ड तक जीत चुके हैं, उन्होंने इस शो में एक कंटेस्टेंट से पूछा, ‘क्या आप अपने पेरेंट्स को अपनी पूरी जिंदगी यौन रिश्ता बनाते देखना चाहएंगे या फिर एक बार उन्हें ज्वाइन करके हमेशा के लिए उसे रोकना पसंद करेंगे?’
रणवीर अल्लाहबादिया ने क्या कहा तो मचा बवाल?
अब रणवीर अल्लाहबादिया के इस कंट्रोवर्शियल सवाल ने इंटरनेट को हिला दिया है। वहीं, अपूर्वा मुखिजा ने कंटेस्टेंट को लड़कियों के प्राइवेट पार्ट को लेकर जो कहा उसके बाद उन्हें भी फटकारा जा रहा है। इन तीनों और शो के ऑर्गनाइजर्स के खिलाफ अब मामला दर्ज हो चुका है। इसी बीच पॉपुलर यूट्यूबर गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) का ट्वीट वायरल हो रहा है। फ्लाइंग बीस्ट (Flying Beast) के नाम से मशहूर गौरव तनेजा ने अब इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है।
Lagta hai #SamayRaina poore YoutubeIndia ko cancel karwa ke hi maanega. @ReheSamay
---विज्ञापन---— Gaurav Taneja (@flyingbeast320) February 9, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss की मशहूर कंटेस्टेंट 5 दिन से अस्पताल में भर्ती, हुई सर्जरी; तस्वीरें देख घबराए फैंस
गौरव तनेजा ने समय रैना के खिलाफ किया ट्वीट
गौरव तनेजा ने ट्वीट कर लिखा, ‘लगता है समय रैना पूरे यूट्यूब इंडिया को कैंसिल करवाकर ही मानेगा।’ इसके साथ ही उन्होंने समय रैना को इस ट्वीट में टैग भी किया है। उन्होंने मजाक-मजाक में बड़ी चिंता जताई है। अब उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। गौरव तनेजा ने इस एपिसोड के बाद सिर्फ समय से सवाल किया है, जबकि कंट्रोवर्सी में कई लोग फंसे हैं। हो सकता है कि उन्होंने समय को इसलिए जिम्मेदार बताया हो क्योंकि ये शो उन्हीं का है और बाकी लोग तो सिर्फ गेस्ट बनकर आते हैं।