---विज्ञापन---

Irrfan Khan की डेथ एनिवर्सरी से पहले Babil ने लिखा क्रिप्टिक नोट, फिर तुरंत किया डिलीट, क्या थी वजह?

Babil Khan Cryptic Post: फिल्म 'कला' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले बाबिल खान अक्सर ही अपने पिता इरफान खान को लेकर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हैं। इस बार उनकी हालिया पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रही है। हालांकि पोस्ट वायरल होने के तुरंत बाद ही बाबिल ने उसे डिलीट कर दिया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Apr 25, 2024 08:33
Share :
Babil Khan Cryptic Post Viral.

Babil Khan Cryptic Post: बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) ने 29 अप्रैल, 2020 को इस दुनिया से अलविदा कह दिया था। एक्टर के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) उनके बेहद करीब थे। यही वजह है कि इन चार साल में बाबिल अक्सर ही अपने पिता को याद करते हुए इमोशनल हो जाते हैं। उनकी लिखी पोस्ट फैंस की आंखों में भी आंसू ला देती है। इस बीच बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखी जिससे फैंस चिंता में आ गए हैं। हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया।

इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखी क्रिप्टिक पोस्ट

बता दें कि बाबिल खान ने मंगलवार देर रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत उस पोस्ट को हटा दिया। अब रेडिट पर उनकी पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पोस्ट में बाबिल ने लिखा, ‘कभी कभी मुझे अहसास होता है कि मैं हार मान लूं और अपने बाबा के पास चला जाऊं।’

Is everything okay with Babil?
byu/NobodyFrosty4727 inBollyBlindsNGossip

यह भी पढ़ें: मैं दान नहीं करती… Vidya Balan का बेबाक बयान, धर्म और पॉलिटिक्स को लेकर कही बड़ी बात

कुछ दिन पहले शेयर की थी थ्रोबैक तस्वीर

एक्टर की इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस भी काफी परेशान हो गए हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि बाबिल को किस बात की चिंता है। बता दें कि इससे पहले बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें इरफान खान और सुतापा दिखाई दे रहे थे। वहीं दूसरी तस्वीर में बाबिल कैमरा पकड़े दिख रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया था, ‘मुझे तुम याद आओगे, तुम्हें पता है? मैं छाते के नीचे खड़ा हूं। मुझे लगता है कि अब बारिश में भीगने का समय आ चुका है।’

अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे बाबिल

गौरतलब है कि बाबिल खान ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘कला’ से की थी। इसके अलावा वो के के मेनन, आर. माधवन, दिव्येंदु और अन्य के साथ ‘द रेलवे मैन’ में दिखाई दिए थे। जल्द ही उन्हें शूजीत सरकार की ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’ में अमिताभ बच्चन के साथ देखा जाएगा। बता दें कि बाबिल अपनी एक्टिंग से आज बॉलीवुड में अलग पहचान बना चुके हैं। उनकी एक्टिंग को देखने के बाद कई लोगों का मानना है कि बाबिल में अपने पिता इरफान खान की छवि देखने को मिलती है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 25, 2024 08:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें