---विज्ञापन---

पहले Gippy Grewal फिर AP Dhillon अब Baba Siddique… क्या Salman Khan के दोस्तों को निशाना बना रहा Lawrence Bishnoi?

Baba Siddique, Salman Khan, AP Dhillon, Gippy Grewal, Lawrence Bishnoi: एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और मुंबई में पूर्व कांग्रेस विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के दोस्तों को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 13, 2024 14:16
Share :
Baba Siddique, Salman Khan, AP Dhillon, Gippy Grewal, Lawrence Bishnoi
Baba Siddique, Salman Khan, AP Dhillon, Gippy Grewal, Lawrence Bishnoi

Baba Siddique, Salman Khan, AP Dhillon, Gippy Grewal, Lawrence Bishnoi: एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और मुंबई में पूर्व कांग्रेस विधायक बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ले ली है। सोशल मीडिया पर इसका एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है। घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और भाईजान के घर के बाहर यानी गैलेक्सी अपॉर्टमेंट के बाहर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बाबा सिद्दीकी की सरेआम हुई हत्या

गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी, सलमान खान के बेहद करीबी माने जाते हैं, ऐसे में बाबा सिद्दीकी की सरेआम हुई हत्या से सलमान खान को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकी मिलती रहती है। ऐसे में भाईजान के फैंस डर गए हैं। इस घटना के बाद एक एंगल ये भी नजर आ रहा है कि क्या लॉरेंस बिश्नोई, सलमान खान के दोस्तों को नुकसान पहुंचा रहा है।

---विज्ञापन---
Baba Siddique

Baba Siddique

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग

दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले भी सलमान खान के करीबी पर फायरिंग हो चुकी है और इसकी जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ली थी। बता दें कि बीते साल पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित बंगले पर (25 नवंबर) को फायरिंग हुई थी। उस दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाबी सिंगर के बंगले पर फायरिंग का दावा किया था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई थी।

LAWRENCE BISHNOI

LAWRENCE BISHNOI

लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली थी जिम्मेदारी

इस पोस्ट में कहा गया था कि वैंकुवर के व्हाइट रोक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने फायरिंग करवाई है। सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता फिरता है अपने उस भाई को बोल तुझे बचाए, तुझे जो वहम है कि दाउद तेरी मदद करेगा, लेकिन कोई तुझे नहीं बचा सकता हमसे। इतना ही नहीं बल्कि गैंग की तरफ से ये भी कहा गया था कि तू भी रडार पर आ गया है, अब तुझे पता चलेगा धक्का लगना किसे कहते हैं। किसी भी देश में रह लेना, मौत को वीजा नहीं लेना पड़ता, जहां आने होती है, आ जाती है। हालांकि इस घटना के बाद गिप्पी ग्रेवाल ने रिएक्ट किया था और कहा था कि सलमान खान उनके दोस्त नहीं हैं।

एपी ढिल्लों के घर पर भी फायरिंग

इतना ही नहीं बल्कि सितबंर महीने में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर भी फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ही ली थी। एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग की वजह भी सलमान खान के साथ कनेक्शन रखना बताई गई थी। उस वक्त जो पोस्ट सामने आया था उसमें दावा किया गया कि 1 सितंबर की रात को कनाडा में दो जगहों पर फायरिंग हुई थी, जो हमने करवाई थी।

AP Dhillon

AP Dhillon

अपनी औकात में रहो नहीं तो…- बिश्नोई गैंग

पोस्ट में आगे कहा गया कि एक फायरिंग विक्टोरिया आइलैंड और दूसरी Woodbridge Toronto में की गई है। इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं। विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है। ये बड़ी फीलिंग ले रहा है। सलमान खान को गाने में लेके, तेरे पर आए थे। फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके, जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल में जी रहे हैं वो लाइफ। अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे। पहले गिप्पी ग्रैवाल, फिर एपी ढिल्लों और अब बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद तो कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। हालांकि इन सभी बातों की News24 कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है और ना ही किसी बात का दावा करता है।

यह भी पढ़ें- पहले घर पर हमला, फिर सलीम खान को धमकी, अब Baba Siddique… सलमान खान से क्या चाहता है Lawrence Bishnoi?

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Oct 13, 2024 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें