Prabhas Cold With Female Actress: बाहुबली एक्टर प्रभास (Prabhas) के लिए आज का दिन काफी स्पेशल है। आज वो अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। अब तक उन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक हर जगह अपना एक स्ट्रांग फैन बेस तैयार किया है। हर कोई एक्टर को पसंद करता है। उनकी पर्सनालिटी पर भी फैंस फिदा रहते हैं। प्रभास की इमेज एक हंबल और स्वीट इंसान की बनी हुई है। वो देखने में काफी शांत और शर्मीले भी लगते हैं। लेकिन क्या आपको पता है इतने साधारण स्वभाव वाले प्रभास की भी अपनी एक फीमेल को-स्टार के साथ कोल्ड वॉर रह चुकी है।
इस एक्ट्रेस संग चली प्रभास की कोल्ड वॉर
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि प्रभास और उनकी फिल्म की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं। ये दोनों ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं लेकिन इनकी कोल्ड वॉर के किस्से काफी मशहूर हैं। ऐसा कहा जाता है कि फिल्म ‘राधेश्याम’ कि शूटिंग के दौरान ही दोनों स्टार्स के बीच डिफरेंसेस आ गए थे। प्रभास को पूजा का अनप्रोफेशनल बिहेवियर पसंद नहीं आया। क्योंकि पूजा अक्सर शूटिंग के लिए सेट पर देर से पहुंचती थीं और उनकी वजह से सभी लोग परेशान रहते थे। ऐसे में प्रभास को गुस्सा आ गया और उन्होंने पूजा हेगड़े से बातचीत बंद कर दी।
बात करने से बचते थे दोनों एक्टर्स
इतना ही नहीं जब इन दोनों की फिल्म का प्रमोशन चल रहा था तब भी वो पूजा से ज्यादा बात करते हुए नज़र नहीं आते थे। दोनों प्रमोशन के लिए स्टेज पर साथ तो आते थे मगर दोनों में कोई बातचीत होती नहीं दिखती त्यही। साथ ही दोनों न कभी हाथ मिलाते और न ही कभी आई कांटेक्ट करते दिखाई देते थे। वैसे अक्सर बाकी स्टार्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के दौरान एक अच्छा बॉन्ड दिखाते हैं लेकिन इन दोनों में वो लोगों को मिसिंग लगा। प्रभास और पूजा साथ तो होते थे लेकिन कभी एक-दूसरे से मिलते-जुलते या एक-दूसरे को गले लगाते नहीं दिखे।
मेकर्स का रिएक्शन
ऐसे में इनके कोल्ड वॉर के रूमर्स ने तुल पकड़ लिया। हालांकि, बाद में मेकर्स ने ये साफ किया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। प्रभास और पूजा हेगड़े के प्रोफेशनल और पर्सनल रिश्ते एकदम ठीक हैं। दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे की बेहद रिस्पेक्ट करते हैं। ये अफवाह बस कुछ लोगों की इमेजिनेशन का हिस्सा हैं। हालांकि, फैंस इस बात पर आज तक विश्वास नहीं कर पाए हैं।