Arun Mahshetty and Tehelka aka Sunny Arya Viral Video: बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले हुए दो दिन हो गए हैं। लेकिन अभी भी लोगों के दिमाग से इसका खुमार नहीं निकल रहा है। सोशल मीडिया पर बिग बॉस से जुड़े कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। विक्की जैन और अंकिता लोखंडे ने कल घर पर एक धमाकेदार पार्टी रखी। दूसरी तरफ शो के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को भी अपनी जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया। इस बीच बिग बॉस के जय वीरू का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। हम बात कर रहे हैं अरुण माशेट्टी (Arun Mashetty) और तहलका (Tehelka aka Sunny Arya) की। बिग बॉस में इनके बीच में एक स्पेशल बॉन्ड था। जब से ये बिग बॉस में आए हैं, तब से ही इनकी दोस्ती के चर्चे मशहूर हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
क्या बोले दोनों भाई?
विरल भयानी पर दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ये अपने फैंस से बात कर रहे हैं। वीडियो में दोनों ने ये बताया है कि अब उन्हें बिग बॉस से बाहर आकर कैसा लग रहा है? साथ ही फैंस को अपने अगले प्लान का एक इशारा भी दिया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें-Shantanu Maheshwari के साथ हुआ फ्रॉड
इस बात के लिए चाहिए जिगरा-तहलका
जब अरुण से पूछा गया कि आपको बिग बॉस से बाहर आकर कैसा लग रहा है? इसके जवाब में अरुण कहते हैं, ‘भाई मिल गया घर के अंदर और क्या चाहिए’। अरुण आगे कहते हैं, घर के अंदर ऐसी दोस्ती किसी की नहीं बनी होगी। साथ ही तहलका भी उनकी इस बात पर हामी भरते हैं और कहते हैं, ये सब करने के लिए भी जिगरा चाहिए। तहलका को वीडियो में आगे कहते हुए सुना गया, बहुत जल्द ही खुशियां आने वाली है, कुछ नया करेंगे। बस आप इंतजार कीजिए। उनकी ये बात सुनकर लग रहा है वो अपने नए प्रोजेक्ट की बात कर रहे हैं। खैर उनका अगला प्लान क्या है, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। फिलहाल दोनों का ये दोस्ताना देख उनके फैंस भी खुश हो गए हैं। फैंस ने कमेंट्स में हार्ट इमोजी की बरसात कर दी है।