AR Rahman Daughters Reaction: ऑस्कर विनिंग एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने जब से अपने अलग होने की जानकारी दी है, फैंस का दिल टूट गया है। 29 साल से एक-दूसरे के साथ रहने वाला यह कपल अब अलग हो चुका है। इस बात का कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है। हाल ही में एआर रहमान ने अपने तलाक पर पहला रिएक्शन दिया था। अब उनकी दोनों बेटियों खतीजा और रहीमा का रिएक्शन भी आ गया है। पोस्ट को देखकर हर कोई परेशान हो रहा है। अपने पेरेंट्स के तलाक पर दोनों बेटियों ने क्या कहा है, आइए जानते हैं…
रहीमा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
सिंगर एआर रहमान की बेटी रहीमा ने सोशल मीडिया पर इमोशनल कर देने वाला एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में पेरेंट्स के तलाक पर उनका दुख साफ झलक रहा है। उन्होंने अपने पिता एआर रहमान का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हमे अपनी दुआओं में याद रखना।’
इसके अलावा सिंगर की बेटियों खतीजा और रहीमा ने रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘हमें बहुत खुशी होगी कि अगर इस मामले को पूरी रिस्पेक्ट और प्राइवेसी के साथ डील किया जाएगा। इस मुश्किल वक्त को समझने के लिए धन्यवाद।’ खतीजा ने आगे लिखा, ‘हम आपसे विनती करते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।’ बता दें कि इससे पहले एआर रहमान और सायरा बानो के बेटे अमीन भी प्राइवेसी को लेकर उक अपील कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: AR Rahman की पत्नी सायरा बानो कौन? जिन्होंने 29 साल की शादी तोड़ी, तलाक की वजह क्या?
एआर रहमान ने दी जानकारी
बता दें कि सिंगर एआर रहमान और सायरा बानो ने मंगलवार की रात सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया था। इस बयान में कहा गया, ‘हमें उम्मीद थी कि हम 30 साल पूरे कर लेंगे लेकिन लगता है कि लगता है कि सभी चीजों का एंड अनसीन होता है। टूटे दिल के भार से भगवान का सिंहासन भी कांप जाता है। इस बिखराव में हम अर्थ तलाशते हैं, भले टुकड़ों को जगह वापस न मिले। हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने के लिए धन्यवाद। हम मुश्किल वक्त में हैं।’
गौरतलब है कि एआर रहमान और सायरा बानो ने साल 1995 में शादी रचाई थी। दोनों की अरेंज मैरिज थी। अब 29 साल के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लेकर फैंस को भी चौंका दिया है। हालांकि दोनों के तलाक के पीछे की वजह क्या है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।