सोशल मीडिया की जानी-मानी इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा एक बार फिर खबरों में हैं। लंबे समय से गायब रहने के बाद उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर वापसी की है, लेकिन अपने पोस्ट में अपूर्वा ने जो कुछ शेयर किया है, उससे एक बार फिर वो सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं। अब अपूर्वा को पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की तरफ से सपोर्ट मिला है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
डरावनी धमकियों का किया खुलासा
दरअसल अपूर्वा मखीजा ने इंस्टाग्राम पर कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं जिसमें उन्हें रेप और जान से मारने तक की धमकियां दी गई हैं। उन्होंने बताया कि ये सब समय रैना के शो पर जाने के बाद हुआ। अपूर्वा ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया से दूर होने का फैसला इसलिए लिया था क्योंकि जिस तरह के भद्दे और हिंसक कमेंट्स उन्हें मिल रहे थे, वो मानसिक रूप से उन्हें तोड़ रहे थे।
अपूर्वा ने साफ शब्दों में लिखा, ‘ये सिर्फ 1% है। असल में जो मैंने झेला है, वो इससे कहीं ज्यादा घिनौना है।’ उन्होंने अपनी पोस्ट की पहली स्लाइड पर लिखा, ‘ट्रिगर वार्निंग: इस पोस्ट में एसिड अटैक, यौन हिंसा और हत्या की धमकियों की जानकारी दी गई है।’
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद बना वजह
इस पूरे मामले की शुरुआत एक वेब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से हुई थी। इस शो में अपूर्वा मखीजा के साथ यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया और कॉमेडियन आशीष चंचलानी भी मौजूद थे। शो के एक एपिसोड में एक कंटेस्टेंट के माता-पिता को लेकर हुई टिप्पणी ने भारी विवाद खड़ा कर दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर अपूर्वा समेत बाकी मेहमानों को निशाना बनाया गया।
हालांकि इस बयान का मुख्य केंद्र रणवीर थे, लेकिन अपूर्वा को भी बेवजह ट्रोल्स का शिकार होना पड़ा। कुछ लोगों ने इसे एक महिला के तौर पर अपूर्वा की मौजूदगी से जोड़ते हुए उन्हें जिम्मेदार ठहराया और गाली-गलौज शुरू कर दी।
हानिया आमिर आईं समर्थन में आगे
इस मुश्किल घड़ी में अब अपूर्वा को इंटरनेशनल सपोर्ट भी मिल रहा है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई। हानिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘ऐसे लोगों के लिए जहन्नुम में खास जगह है।’ उन्होंने फैशन कमेंटेटर सूफी मोतीवाला की एक पोस्ट शेयर की, जिसमें अपूर्वा को सपोर्ट किया गया था और कहा गया था कि इस तरह की धमकियों को किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: करण ओबेरॉय दुष्कर्म केस में आया नया मोड़, पूजा बेदी को राहत नहीं, क्या है पूरा मामला?