Apara Mehta on Smriti Irani Miscarriage: टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस अपरा मेहता किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हाल ही में मशहूर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में सविता मनसुख विरानी की भूमिका के लिए मशहूर अभिनेत्री अपरा मेहता ने अपनी को-स्टार स्मृति ईरानी के मिसकेरेज पर बात ही है। उन्होंने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि इसके कुछ घंटे बाद ही उन्हें शो के सेट पर शूटिंग के लिए बुलाया गया था।
यह भी पढ़ें- रेतिया रंग की साड़ी पहन दुर्गा पूजा में पहुंची Rakhi Sawant, यूजर्स बोले- ऐसे ही…
मैं इस घटना से वाकिफ हूं- अपरा
अपरा ने बताया कि जब ऐसा हुआ, तब तक शो में मेरा किरदार पहले ही मर चुका था, लेकिन मैं इस घटना से वाकिफ हूं। अपरा ने आगे कहा कि उसे आना भी पड़ा होगा और काम भी करना पड़ा होगा। इसके आगे वो कहती हैं कि किसी को भी दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। टीवी में रहना एक कठिन जीवन है और ये पूरी श्रृंखला इस तरह से ही आगे बढ़ती है कि आप किसी एक व्यक्ति- अभिनेता, प्रोडक्शन हाउस या निर्माताओं को दोष नहीं दे सकते, क्योंकि यह एक बहुत लंबी श्रृंखला और एक दुष्चक्र है।
हम सभी अपने जीवन में अलग-अलग उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं- अपरा
स्क्रिप्ट और कहानी के ट्रैक तय करने होंगे और अगर कुछ काम नहीं करता है तो उसे बदलना होगा। इसलिए आपको मंथन करना होगा और टेलीकास्ट कॉपी भेजनी होगी। इसके आगे वो कहती है कि उस दौरान किसी भी शो के पास (पहले से शूट किए गए एपिसोड का) बैंक नहीं था। इन दिनों यह थोड़ा बेहतर है। प्रसारण तो होना ही है, चाहे कुछ भी हो जाए। हम सभी अपने जीवन में अलग-अलग उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं।
मुझे लगता है कि मेरा मिसकैरेज हो रहा है- स्मृति
हालांकि कुछ समय पहले स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह सेट पर अच्छा महसूस नहीं कर रही थीं और उन्होंने मेकर्स से उन्हें जाने देने के लिए कहा और फिर उनका मिसकैरेज हो गया था। स्मृति ने बताया था कि रास्ते में खून बहना शुरू हो गया और मुझे याद है कि बारिश हो रही थी। मैंने एक ऑटो रुकवाया और कहा कि मुझे अस्पताल ले चलो। मैं अस्पताल पहुंची तो एक नर्स ऑटोग्राफ मांगने के लिए दौड़ती हुई आई, जबकि मेरा खून बह रहा था। मैंने उसे ऑटोग्राफ दिया और उससे पूछा, ‘एडमिट कर लोगे, मुझे लगता है कि मेरा मिसकैरेज हो रहा है।’