---विज्ञापन---

Anupamaa से पहले इन 5 टीवी शो में आया लीप, मेकर्स ने खुद किया कहानी का कबाड़ा

TV Shows Become Flop After Leap: टीवी शो 'अनुपमा' में 15 साल का लीप आया है, जिसकी वजह से कहानी के साथ-साथ स्टारकास्ट भी बदल गई है। टीवी के कई और शोज रहे हैं, जो लीप की वजह से फ्लाप रहे। अब देखना होगा कि अनुपमा क्या कमाल दिखा पाता है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Oct 15, 2024 14:55
Share :
TV Shows Flop After Leap
TV Shows Flop After Leap.

TV Shows Become Flop After Leap: टीवी सीरियल्स में हमेशा ही कहानी को आगे बढ़ाने के लिए लीप का फॉर्मूला सबसे बेस्ट माना जाता है। अब तक कई ऐसे शोज रहे हैं, जिनमें लीप देखने को मिला है। बात करें अगर राजन शाही के टीवी शो ‘अनुपमा‘ की तो एक बार फिर शो की कहानी को आगे बढ़ाते हुए मेकर्स ने 15 साल का लीप डाला है।

किरदार और कहानी के बदलने की वजह से फैंस भी शो से बोर हो चुके हैं। अब शो की TRP कैसी जाएगी ये देखना दिलचस्प होगा। खैर आज हम आपको 5 ऐसे टीवी शो के बारे में बताएंगे जो लीप की वजह से फ्लाप हो गए।

---विज्ञापन---

10 Years Of Kumkum Bhagya..., #pranbir - YouTube

कुमकुम भाग्य

एकता कपूर का पॉपुलर शो प्रज्ञा ‘कुमकुम भाग्य’ दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है। हालांकि शो में लीप आ गया और मेकर्स ने प्रज्ञा और अबीर की कहानी को खत्म कर दिया। इस वजह से शो फ्लाप रहा।

---विज्ञापन---

Pandya Store - Disney+ Hotstar

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: गुणरत्न सदावर्ते के 7 गुण, 17 कंटेस्टेंट पर कैसे भारी पड़े एडवोकेट?

पांड्या स्टोर

टीवी शो ‘पांड्या स्टोर’ एक वक्त में लोगों का फेवरेट शो था। हालांकि शो कीर कहानी को आगे बढ़ाने के लिए मेकर्स लीप लेकर आए और बस यहीं से शो फैंस के लिए बोरिंग बन गया।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai - Disney+ Hotstar

ये रिश्ता क्या कहलाता है

साल 2009 से शुरू हुआ राजन शाही का टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अभी भी दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो में अभी तक कई बार लीप आ चुका है और 4 पीढ़ियां दिखाई जा चुकी हैं। हालांकि अब इस शो को पहले जितनी सफलता नहीं मिल रही।

Imlie - Disney+ Hotstar

इमली

टीवी शो ‘इमली’ भी एक समय में काफी पॉपुलर शो था। हालांकि लीप की वजह से यह शो टीआरपी की लिस्ट से बाहर हो गया।

Meet TV Serial - Watch Meet Online All Episodes (1-761) on ZEE5

मीत

लीप के बाद फ्लाप होने वाले टीवी शो में ‘मीत’ भी शामिल है। जब शो शुरू हुआ था, उस वक्त लोगों को इसकी कहानी काफी पसंद आई लेकिन लीप के बाद ये शो फ्लाप साबित हुआ।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Oct 15, 2024 02:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें