Anupamaa Spoiler Alert 26 May: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में फैंस को एक बार फिर अनुज-अनुपमा आमने-सामने दिखाई देंगे जिसे देख फैंस को एक पल के लिए लगेगा कि शायद दोनों एक बार फिर साथ होने वाले हैं लेकिन मेकर्स ऐसा कुछ नहीं सोच रहे हैं। दरअसल अनुज-अनुपमा एक साथ दिखाई तो देंगे लेकिन फिर दूर हो जाएंगे।
गेम प्लानिंग में लगे बरखा-वनराज (Anupamaa Spoiler Alert 26 May)
आज के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर आपको कई सारे एंटरटेनमेंट के डोज मिलने वाले हैं। एक तरफ जहां फैंस अनुज-अनुपमा का दुबारा से मिलन देखना चाहते हैं तो वहीं मेकर्स का ऐसा कोई प्लान नहीं है। पिछले एपिसोड में आपने देखा कि एक तरफ अनुपमा काव्या की प्रेग्नेंसी जानकर बेहद खुश है तो वहीं दूसरी तरफ माया, बरखा और वनराज अपने-अपने गेम प्लान में लगे हुए हैं।
अनुज को गले लगाएंगी अनुपमा
आज शो में दिखाया जाएगा कि अनुज बहाना मारकर अनुपमा से मिलने पहुंच जाएगा। वह अनुपमा को सच बताने की कोशिश करेगा और उससे कहेगा कि मुझसे कभी भी नफरत मत करना। इसपर अनुपमा उसे गले लगा लेगी और कहेगी कि मैं कभी भी आपसे नफरत नहीं कर सकती। वह सच बताने ही वाला होता है कि तभी अनुपमा के पास गुरु मां का फोन आ जाता है। अनुपमा कोशिश करती है कि वह अनुज की बात सुने लेकिन गुरू मां लगातार फोन पर फोन करती रहती हैं। ऐसे में वह अनुज की बात काटकर गुरु मां से बात करती है। अनुज उससे कुछ बोल पाता, इससे पहले ही वह गुरुकूल के लिए निकल पड़ती है। ये सब देखकर अनुज एक बार फिर हताश हो जाता है।
https://www.instagram.com/p/CssA69kq7i-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
अनुपमा को डांटेगी गुरू मां
अनुज को छोड़ अनुपमा गुरू मां के पास पहुंच तो जाती है लेकिन उसे गुरू मां से देरी के चक्कर में डांट खानी पड़ जाती है। वहीं जब वह अनुपमा के हाथ पर अनुज का नाम लिखा देखती हैं तो और हैरान हो जाती हैं। अनुपमा के जाने के बाद गुरुमां सोचती हैं कि तुम ऊंचा उड़ सकती हो, लेकिन कहीं अनुज तुम्हारी उड़ान की रुकावट न बन जाए। अब देखना होगा कि अनुज और अनुपमा के जिंदगी में क्या नया मोड़ आने वाला है।