Anupamaa Spoiler Alert 12 June: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में समर और डिंपी की शादी हो गई है और वह घर में गृह प्रवेश करती है। वहीं, शादी के बाद अब सबको काव्या की प्रेग्नेंसी की न्यूज भी मिल गई है। बीते एपिसोड में एक तरफ डिंपी घर में गृह प्रवेश करती है। वहीं दूसरी तरफ काव्या और वनराज सबको बता देते हैं कि वह दोनों मां-पापा बनने वाले हैं।
काव्या की प्रेग्नेंसी से हैरान परिवार (Anupamaa Spoiler Alert 12 June)
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में काव्या की प्रेग्नेंसी की बात हो रही होती है। समर और डिंपी दोनों काव्या की प्रेग्नेंसी सहन नहीं कर पाते और समर कहता है कि कैसा लगेगा जब बेटे की शादी पर बाप भी गुडन्यूज देगा। घर में एक बार फिर अशांति का माहौल है। इन पूरी बहस में काव्या घर से बाहर रहने का ही फैसला लेगी।
https://www.instagram.com/p/CtXyTNCoE2H/
अनुज ने माया को दिखाई औकात
शाह हाउस के तमाशे के बाद अनुपमा अपने घर चली जाती है। दूसरी तरफ कपाड़िया हाउस में अनुज अनुपमा के ख्यालों में खोया हुआ होता है, तभी माया वहां पर आ जाती है। इस दौरान माया उस पर भड़कने की कोशिश करती है, लेकिन अनुज उसे अपना हाथ दिखाकर चुप करवा देता है। इसके बाद माया कई सारी बातें अनुपमा के बार में करती है। इसके बाद अनुज अनुपमा के लिए अपने प्यार की बात माया के सामने करता है।
गुरु मां-अनुज के बीच फंसी अनुपमा
‘अनुपमा’ में आगे देखने के लिए मिलेगा कि माया से बहस करने के बाद अनुज अनुपमा को फोन करता है और उससे मिलने की बात करता है। दोनों के बीच सारी बातें तय हो जाती हैं। दोनों सुबह 10 बजे मिलने वाले होते हैं। तभी अनुपमा के फोन पर गुरु मां का फोन आ जाता है। गुरु मां भी अनुपमा को सुबह 10 बजे मिलने के लिए बोल देती है। अब देखना होगा कि अनुपमा एक साथ गुरु मां और अनुज को कैसे मैनेज करती है।