Anupamaa Spoiler Alert 10 May: रुपाली गांगुली फेम “अनुपमा” इस वक्त सुर्खियों में है। हाल के एपिसोड में हुए बदलाव से फैंस हैरान रह गए हैं। जहां एक तरफ अनुज और अनुपमा के मिलने के आसार नहीं लग रहे तो वहीं दूसरी ओर अब वनराज और काव्या भी अलग हो गए हैं। आज के लेटेस्ट एपिसोड में कई सारे भूचाल देखने को मिलेंगे जो शाह परिवार से लेकर फैंस को भी हैरान कर देंगे।
अलग होंगे वनराज-काव्या (Anupamaa Spoiler Alert 10 May)
जहां एक ही झटके में मेकर्स ने अनुज और अनुपमा के रिश्ते को खत्म कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर वनराज और काव्या भी अलग होने वाले हैं। बीते दिन देखने को मिला कि शाह हाउस में वनराज और काव्या की जमकर बहस होती है। ऐसे में वनराज काव्या को घर से जाने के लिए कह देता है। वनराज काव्या से कहता है कि आज अनिरुद्ध के पास सबकुछ है तो तुम उसके पास जा रही हो लेकिन एक वक्त पर मेरे पास भी सबकुछ होगा लेकिन तब तुम यहां मत आना।
https://www.instagram.com/p/CsC50JxKxzf/
वनराज को आएगा हार्ट अटैक
वनराज की बात का जवाब देते हुए काव्या कहती है कि कि मेरे इतने बुरे दिन नहीं आएंगे कि तुम्हारे पास लौटूंगी और एक दिन सब तुम्हें छोड़कर चले जाएंगे और तुम अकेले रह जाओगे। बस फिर वह काव्या के मुंह पर गेट बंद कर देता है और काव्य जाने लगती है लेकिन उसके जाते ही वनराज जमीन पर गिर पड़ेगा। वनराज को इस हालत में देख पूरा परिवार उसे हॉस्पिटल ले जाएगा।
वनराज के लिए हॉस्पिटल पहुंची अनुपमा
इसके बाद हॉस्पिटल में होगी अनुपमा की एंट्री। दरअसल वनराज की हालत खराब होते ही बा अनुपमा को फोन करके बुलाती है। वहीं जब अनुपमा वहां पहुंचती हैं तो बा राग अलापने लगती हैं कि तुझे तेरे पति ने छोड़ दिया और वनराज को उसकी पत्नी ने। यहां तक कि वह वनराज को भी खुश होकर बताती हैं कि अनुपमा तेरे लिए आई है।