---विज्ञापन---

Anupamaa के 7 ट्रैक, जिन्हें हजम नहीं कर पा रहे फैंस, मेकर्स पर उठे सवाल!

Anupamaa 7 Weird Things: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो 'अनुपमा' दर्शकों को पिछले कई साल से एंटरटेन करता आ रहा है। मेकर्स भी शो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे। हालांकि शो में कुछ ट्रैक ऐसे दिखाए जा रहे हैं, जिन्हें दर्शक भी नहीं पचा पा रहे।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: May 10, 2024 15:59
Share :
Anupamaa.

Anupamaa 7 Weird Things: चाहें TRP की रेस हो या शो के पॉपुलैरिटी की बात टीवी सीरियल ‘अनुपमा‘ हर एंगल से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहा है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के इस शो में मेकर्स आए दिन ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं, जिससे शो को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट बनी हुई है। हालांकि पिछले कुछ समय से ‘अनुपमा’ में कुछ ऐसे ट्रैक दिखाए गए हैं, जिन्हें दर्शक भी हजम नहीं कर पा रहे हैं। कई बार इन ट्रैक पर सवाल भी उठे लेकिन जवाब आज तक नहीं मिला। आइए जानते हैं शो से जुड़े ये अजीबोगरीब ट्रैक।

1. टीवी शो ‘अनुपमा’ की कहानी अब सिर्फ अहमदाबाद तक नहीं रही बल्कि अमेरिका तक पहुंच चुकी है। चाहें अनु हो या अनुज इस समय शो के आधे कैरेक्टर की जर्नी अमेरिका में दिखाई जा रही है, लेकिन ताज्जुब तब होता है, जब शाह फैमिली बड़ी आसानी से अमेरिका पहुंच जाती है। रियल लाइफ में देखा जाए तो विदेश जाने के लिए वीजा मिलना इतना भी आसान नहीं होता।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Rajkumar Rao की Srikanth क्यों देखें? 5 कारण

2. मेकर्स ने अनुपमा की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए शो में 5 साल का लीप दिखाया था। शो में 5 साल की लीप आया। डिंपल, काव्या और पाखी के बच्चे दिखाए गए। आध्या बड़ी हो गई लेकिन शो के कैरेक्टर और जवान हो गए।

3. अनुपमा अहमदाबाद से निकलकर अमेरिका तक पहुंच गई लेकिन उसकी जिंदगी की उलझन अभी तक खत्म नहीं हो पाई हैं। दर्शक भी उसकी जिंदगी में खुशियां देखने के लिए तरस गए हैं क्योंकि जैसे ही उसकी जिंदगी में खुशी दस्तक देती है तो तुरंत ही वह रोने लगती है।

4. अमेरिका इतना भी छोटा शहर नहीं है, जितना कि सीरियल में दिखाया जा रहा है। कोई भी कभी भी आपस में टकरा जाता है। जैसे लगता है कि सब आसपास ही रह रहे हों।

5. अनुपमा शाह फैमिली के लिए चाहें कुछ भी कर लें लेकिन कुछ अहसानफरामोश लोग उसके अहसान भुलाने में एक मिनट भी नहीं लगाते हैं। इसके बावजूद अनु शाह फैमिली से दूरी नहीं बना पा रही है। हालांकि अमेरिका आने का मकसद यही था कि अनु शाह फैमिली से दूर हो जाएगी लेकिन ऐसा होते नहीं दिखा।

6. अनुपमा के बच्चों का तो क्या ही कहना? चाहे तोषू हो या पाखी या फिर छोटी अनु यानी आध्या। सब के सब बिगड़ैल हैं और अपनी मां की रिस्पेक्ट करना तो उन्हें आता ही नहीं। समर अच्छा बेटा था तो उसका किस्सा ही शो से खत्म कर दिया।

7. शो में आध्या की नौटंकी देखकर दर्शक भी लगभग बोर हो चुके हैं। बचपन में हुए हादसे को हथियार बनाकर हर बार अपनी मां को खरी-खोटी सुनाना ये देखने में दर्शकों को बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं आ रहा है।

Tags- Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: May 10, 2024 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें