Ankita Lokhande Sushant Singh Rajput: इन दिनों अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) स्टार सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में नजर आ रही हैं। साथ ही वो अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी सुर्खियों में छा गई हैं। फिलहाल, शो में अंकिता और विक्की के रिश्ते कुछ नजर नहीं आ रही है। अपने झगड़ों को लेकर अंकिता और विक्की दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है। हालांकि, यूजर्स विक्की को उनके एग्रेसिव बिहेवियर की वजह से ज्यादा ट्रोल करते हैं।
साथ ही अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ उनके रिश्तों को याद करते हैं। अंकिता और सुशांत टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में साथ नजर आए थे। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी। दोनों ने एक दूसरे को करीब सात साल तक डेट किया और शादी के बंधन में भी बंधने के सपने संजो रहे थे, लेकिन अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया था। वहीं, अब बिग बॉस के घर में अंकिता कई बार सुशांत को याद करती नजर आती हैं।
ढाई साल कर किया था इंतजार
बिग बॉस के घर में अंकिता कई बार सुशांत और अपने (Ankita Lokhande Sushant Singh Rajput) रिश्तों के साथ-साथ ब्रेकअप को लेकर बात करती नजर आती हैं, जिससे फैंस इस बात का अंदाजा लगा लेते हैं कि वो आज भी सुशांत सिंह राजपूत को याद करती हैं। बिग बॉस के घर में अंकिता ने सुशांत के साथ अपने ब्रेकअप पर बात करते हुए बताया, ‘उसके जाने के बाद उन्होंने करीब दो से ढाई साल तक सुशांत का इंतजार किया था, लेकिन वो वापस नहीं लौटे’। अंकिता ने बताया, ‘दो से ढाई साल तक मैं यहीं उम्मीद लगा कर बैठी थी कि सब ठीक हो जाएगा’।
यह भी पढ़ें: Ankita Lokhande ने विक्की जैन को फिर सुनाई खरी खोटी, बोलीं- Bigg Boss के घर में दूसरों के पति…
जब मां ने फाड दी थी सारी तस्वीरें
अंकिता ने आगे बात करते हुए बताया, ‘मेरे पास हम दोनों की बहुत सारी तस्वीरें थी, जिनकों लेकर एक दिन 31 जनवरी को मैंने फैसला लिया और अपनी मां से कहा कि सारी तस्वीरें हटा दो। मैंने मां से कहा ऐसा ही होना चाहिए। आपको अपने जीवन में किसी और के आने के लिए जगह बनानी होगी’। अंकिता ने बताया, ‘उनकी मां ने दोनों की सारी तस्वीरें हटा दीं और उन्हें फाड़ दिया’, जिसके बाद वो बहुत दिनों तक रोई थीं।
वहीं, अगर बात अंकिता और विक्की की करें तो दोनों साल 2013 में सुशांत सिंह के जरिए ही मिले थे। हालांकि, एक्टर के निधन से पहले दोनों एक दूसरे डेट करने लगे थे। दोनों ने तीन साल तो एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2021 में शादी कर ली थी, जिसके बाद एक्ट्रेस को खूब ट्रोल भी किया गया था।