---विज्ञापन---

मशहूर मॉडल की लंग कैंसर से हुई मौत, इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम

Angela Jay Passes Away: मनोरंजन जगत में फिर से मातम छा गया है। आज फिर से इंडस्ट्री को झटका लगा है क्योंकि मशहूर मॉडल का कैंसर से निधन हो गया। बीते दिन भी टाइटैनिक‘ (Titanic) के एक्टर बर्नार्ड हिल (Bernard Hill) के निधन की खबर आई थी।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 6, 2024 08:43
Share :
Angela Jay Death
Angela Jay Death

Angela Jay Passes Away: मनोरंजन जगत से आए दिन शोक की खबरें आती रहती हैं। बीते दिन जहां ‘टाइटैनिक‘ (Titanic) के एक्टर बर्नार्ड हिल (Bernard Hill) के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था। वहीं, अब मशहूर मॉडल और पूर्व पेज 3 गर्ल एंजेला जे का भी निधन हो गया है। एंजेला जे के निधन से हर कोई बेहद दुखी है और उनके लिए दुआ कर रहा है। अभी बर्नार्ड हिल के जाने का गम कम नहीं हुआ था कि एंजेला के निधन की खबर आ गई।

लंग्स कैंसर ने ली एंजेला की जान

जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि एंजेला जे को लंग्स कैंसर था और इस गंभीर बीमारी की वजह से बीते दिन उनकी जान चली गई। इस दौरान उनके पति केन भी उनके साथ थे। साल 1980 में एंजेला को ‘द सन’ के मुख्य पन्नों पर देखा गया था। एंजेला लींग्री ब्रांड गोस्सार्ड का भी चेहरा थीं और उन्होंने बॉक्सर हेनरी कूपर के साथ उनके ब्रूट आफ्टरशेव विज्ञापनों के लिए काम किया था।

---विज्ञापन---
Angela Jay

Angela Jay

सुंदरलैंड में हुआ था एंजेला का जन्म

एंजेला जे के बारे में बात करते हुए पूर्व सन स्नैपर केन ने कहा कि सुंदरलैंड में जन्मी एंजेला को मैनचेस्टर जाने के बाद एक मॉडलिंग एजेंसी ने देखा था। उन्होंने आगे बताया कि तब उन्हें फील हुआ था कि वो वहां नहीं रह सकती और एक खनिक की पत्नी नहीं बन सकती और तब वो मैनचेस्टर चली गई और एक मॉडलिंग एजेंसी ने तब उसे देखा, वो इतनी सुंदर थी कि क्या ही कहा जाए। उसका चेहरा इतना चमक रहा था कि बिना तैयार हुए भी चमक रही थी।

Angela Jay

Angela Jay

बेहद सुंदर भी एंजेला 

जहां आम मॉडल तैयार होने के लिए दो घंटे का टाइम लेती हैं, वहीं, एंजेला बिना तैयार हुए भी बेहद सुंदर लग रही थी। पहली बार जब मैंने उसे देखा, तो उसने एक जीन्स और एक मैली-सी टी-शर्ट पहनी हुई थी और वह किसी सुंदर मॉडल की तरह ही बेहद सुंदर लग रही थी। तब मुझे लगा कि ये मेरे लिए बहुत है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Aamir Khan की ऑनस्क्रीन पत्नी ने टीवी पर दिया सबसे लंबा लिपलॉक सीन, बनी सिंगल मदर, पहचाना कौन?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 06, 2024 08:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें