---विज्ञापन---

Amy Jackson ने Ed Westwick संग रचाई सगाई, बर्फीली पहाड़ियों से वायरल हुई रोमांटिक तस्वीरें

Amy Jackson Ed Westwick Engagement: एमी जैक्सन और एड वेस्टविक की सगाई की फोटोज वायरल हो गई हैं। कपल ने आखिरकार अपने रिश्ते को एक नाम दे दिया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 29, 2024 20:31
Share :
Amy Jackson Ed Westwick Engagement
एमी जैक्सन और एड वेस्टविक की सगाई की फोटोज वायरल

Amy Jackson Ed Westwick Engagement: एमी जैक्सन (Amy Jackson) बॉलीवुड में ‘एक दीवाना था’ (Ekk Deewana Tha) और ‘सिंह इज़ ब्लिंग’ (Singh Is Bliing) जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। साथ ही अपनी खूबसूरती और लव अफेयर्स के लिए भी एक्ट्रेस खूब सुर्खियां बटोरती हैं। ऐसे में अब उनके फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। एक्ट्रेस काफी समय से एड वेस्टविक (Ed Westwick) को डेट कर रही हैं। उनका रिलेशनशिप आए दिन लाइमलाइट में बना रहता है। अक्सर कपल की रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अब उनकी कुछ नई तस्वीरें वायरल हो गई हैं जिन्हें देखकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, अब इन लव बर्ड्स ने सगाई कर ली है।

यह भी पढ़ें: Munawar नहीं तो किस कंटेस्टेंट से साथ दिखीं Anjali Arora? ट्रोलर्स बोले ‘जलि अंजलि की जली’

---विज्ञापन---

एमी जैक्सन ने की सगाई

सोशल मीडिया पर बर्फीली पहाड़ियों से इनकी रोमांटिक तस्वीरें सामने आई हैं। जहां लव बर्ड्स रोमांस करते हुए दिख रहे हैं। स्विट्जरलैंड में एक ब्रिज पर एड वेस्टविक ने अपनी लेडी लव को घुटने के बल पैठकर अंगूठी के साथ शादी के लिए प्रपोज किया है। इस दौरान एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन्स देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनके बॉयफ्रेंड आज यहां इस रोमांटिक स्टाइल में उन्हें प्रपोज करने वाले थे। वो इस तस्वीर में चौंकने वाले एक्सप्रेशन दे रही हैं। बता दें, जब एड ने एमी को प्रोपोज किया तो उन्होंने क्या जवाब दिया ये अगली तस्वीर से पता चल गया है।

कपल की रोमांटिक फोटोज वायरल

अगली फोटो में एमी अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। बता दें, एक्ट्रेस एमी ने इस फोटो में व्हाइट सूट पहना हुआ है और  उनके बॉयफ्रेंड ऑलिव ग्रीन सूट में दिखाई दे रहे हैं। उनका ये रोमांटिक अंदाज देखकर अब फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं। जिस दौरान इनका ये रोमांटिक मोमेंट हो रहा था तब वहां मौजूद सभी लोगों ने वो ब्रिज खाली कर दिया और दूर से इस खूबसूरत नजारा का लुफ्त उठाया। हर कोई उन्हें देखकर खुश नजर आ रहा है। इसके अलावा एक्ट्रेस इस पल कितनी खुश थीं वो अगली फोटो में दिखाई दिया। कपल दिल खोलकर एक-दूसरे के साथ हंसता हुआ दिखाई दे रहा है।

सेलेब्स ने दी बधाई

फैंस को ये खुशखबरी सुनते हुए एक्ट्रेस ने ये पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘हेल यस।’ अब बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक सभी लोग इस कपल को बधाई दे रहे हैं और इनकी खुश में खुश हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल हो गया है। फैंस भी खुद को इस पर रिएक्ट करने से रोक नहीं पा रहे। सभी को ये जोड़ी काफी पसंद आ रही है। अब फैंस को इंतज़ार है तो उस दिन का जब ये दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे। अब देखना होगा ये अपनी वेडिंग डेट कब अनाउंस करते हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 29, 2024 08:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें