मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इससे पहले फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन में जोरों शोरों से लगी हुई है। फैमिली ड्रामा के रूप में जानी जाने वाली ये फिल्म भाई बहन के रिश्ते पर आधारित है।
जैसे-जैसे अक्षय कुमार की फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है, पूरी स्टारकास्ट प्रोमोशन में जुटी हुई है। इसी कड़ी में उनका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें खिलाड़ी कुमार अपनी ऑनस्क्रीन बहनों के साथ फ्लाइट में लूडो खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में अक्षय के साथ को-स्टार्स सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, स्मृति श्रीकांत और सादिया खतीब के साथ लूडो खेलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि अक्षय अपनी ऑनस्क्रीन बहनों के सामने एक शर्त रखते है, जहां वो कहते है कि अगर वो गेम जीत जाते है तो लड़कियों को उनके लिए रोज खाना लाना होगा और अगर वो जीत जाती है तो वह उन्हें शॉपिंग कराने ले जाएंगे। इस खेल में वो अक्षय हार जाते हैं और शर्त के मुताबिक उन्हें अपनी बहनों को उनकी पसंदीदा जगहों पर ले जाकर शॉपिंग कराना होगा।
इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, ”लूडो में अपनी बहन से हारा हूँ, अब ले जा रहा हूं में इंदौर के मशहूर छप्पन दुकान में। इतना ही नहीं अक्षय कुमार ने अपने वादे के मुताबिक अपनी ऑन-स्क्रीन बहनों को खरीदारी कराने के लिए हैदराबाद में एक मोती की दुकान पर ले गए, जहां उन्होंने अपनी बहनों को मोतियों की माला दिलाई।
स्मृति श्रीकांत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर से फैंस को खरीदारी की एक झलक दी। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में दिया, ”हैदराबाद आए और पर्ल्स की शॉपिंग ना हो! ” थैंक्यू लाला जी @अक्षयकुमार हमें इन सुंदर मोतियों का हार खरीदाने के लिए। हमेशा यादगार रहेगा क्योंकि ये लालाजी और @अक्षयकुमार सर का पहला उपहार हमारे लिए।”
बता दें, फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।