पाकिस्तान को इस वक्त भारत के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। पहलगाम हमले के बाद इंडिया ने पाक के तमाम स्टार्स को बैन कर दिया है, जिसके बाद तमाम पाकिस्तानी कलाकार बौखलाए हुए हैं और इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस बीच अब अहमद अली बट ने भी इस पर रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं कि उनका इस पर क्या कहना है?
अहमद अली बट ने किया रिएक्ट
दरअसल, lougpakistan नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने अहमद अली बट के इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है पाकिस्तान के लिए गर्व का पल, जब आपके स्टार्स (कलाकार) परमाणु बमों से भी बड़ा खतरा बन जाते हैं- तब आपको पता चलता है कि आपकी संस्कृति हथियारों से भी ज्यादा जोरदार है। पाक एक्टर अहमद के इस बयान से साफ है कि इंडिया में पाक स्टार्स को बैन करना उन्हें बिल्कुल रास नहीं आ रहा है और वो इससे तिलमिलाए हुए हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
भारत की सख्ती से बौखलाया पाकिस्तान
गौरतलब है कि ना सिर्फ अहमद बल्कि पाक के तमाम स्टार्स ने इस पर अपना-अपना पक्ष रखा है और ज्यादातर सभी एक ही बात बोल रहे हैं कि इंडिया ने उन्हें भले ही बैन कर दिया है, लेकिन इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता। वहीं, इडियंस का कहना है कि अगर बैन करने से कोई फर्क नहीं पड़ता, तो भला फिर इतना रिएक्ट क्यों करना है और इस तरह के स्टेटमेंट क्यों देने हैं।
पहलगाम में हुआ आतंकी हमला
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई मासूम लोगों की जान चली गई। घटना के वक्त प्रधानमंत्री मोदी भी देश में नहीं थे। हालांकि, जानकारी मिलते ही पीएम ने अपना साउदी दौरा रद्द किया और देश वापस लौटे। प्रधानमंत्री मोदी ने वापस आते ही पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले कर डाले और एक-एक बाद पाक को झटका दिया। पाकिस्तान भी भारत की सख्ती से तिलमिलाया हुआ है।
यह भी पढ़ें- Allu Arjun क्यों हो रहे ट्रोल? एयरपोर्ट से वायरल हुआ ‘पुष्पा’ का वीडियो