---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Saiyaara से पहले इस फिल्म में दिखे थे Ahaan Panday, नौ साल पहले यूट्यूब पर दिखाया था टैलेंट

अहान पांडे इस वक्त जमकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक अहान की चर्चा हो रही है। हर कोई अहान की तारीफ कर रहा है। सभी को अहान पांडे का काम बेहद पसंद आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Jul 23, 2025 12:25
Saiyaara
Saiyaara से पहले किस फिल्म में काम कर चुके अहान? image credit- social media

Ahaan Panday Work Before Saiyaara: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है। फिल्म से अहान पांडे ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया है। अहान का काम लोगों को बेहद पसंद आया है और हर किसी ने इसकी तारीफ भी की है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘सैयारा’ से पहले भी अहान पांडे ने एक फिल्म में किया है। अगर आप नहीं जानते, तो आइए आपको बताते हैं कि किस फिल्म में अहान ने काम किया है।

फिल्म ‘फिफ्टी’

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है। इस पोस्ट में एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया है। पोस्ट को शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा गया है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि नौ साल पहले मैंने यूट्यूब पर ‘फिफ्टी’ नाम की एक शॉर्ट फिल्म को देखा था। इस फिल्म में मैंने अहान को भी देखा था, तब मुझे पता लगा था कि वो चंकी पांडे के परिवार से है।

अहान की हुई जमकर तारीफ

पोस्ट में आगे लिखा गया कि चंकी खुद एक शानदार अभिनेता हैं। अनन्या से मैं कभी खुद को नहीं जोड़ पाया, लेकिन अहान बहुत अलग था। अहान सिंपल, सीरियस, मेहनती, जमीन से जुड़ा और कुछ करने की चाह से भरा एक युवा था, जिसकी आंखों में किसी दिन इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने के सपने हैं। फिर चाहे वो उसका डबस्मैश हो, गिटार सेशन हो या डांस रिहर्सल। अहान का जुनून उसे सबसे अलग बनाता है।

फिल्म ‘सैयारा’

आज वो YRF के बड़े ब्रेक #Saiyaara के साथ हर उम्र के लोगों से प्यार, आशीर्वाद और तारीफ हासिल कर रहा है। ये तो बस शुरुआत है और उम्मीद है कि वो जो भी करता है, शिद्दत से करता है। अहान इंडस्ट्री में आगे बढ़ेगा और अपनी हर इच्छा को पूरी करेगा, वो एक दिन बड़ा सुपरस्टार बनकर दुनिया के सामने आएगा। गौरतलब है कि अहान पांडे ने फिल्म ‘सैयारा’ में बेहद कमाल का काम किया है। अहान की हर कोई तारीफ कर रहा है और स्टार्स भी उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Saiyaara के मुरीद हुए वरुण, रणवीर, मानुषी… Mohit Suri की फिल्म पर यूं लुटाया प्यार

First published on: Jul 22, 2025 04:56 PM

संबंधित खबरें