---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ahaan Panday की मां भी म्यूजिक वीडियो में आईं थीं नजर, 35 साल पुराना क्लिप हुआ वायरल

अहान पांडे इन दिनों अपनी फिल्म 'सैयारा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच अब अहान की मां भी चर्चा में आ गई हैं। अहान की मां डीन पांडे भी एक्टिंग कर चुकी है। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Jul 23, 2025 12:33
Deanne Panday
Deanne Panday कर चुकी है एक्टिंग। image credit- instagram

Ahaan Panday Mother Deanne Panday Work With Baba Sehgal: अहान पांडे इन दिनों हर ओर छाए हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक अहान की चर्चा हो रही है। हर कोई अहान और अनीत की बातें कर रहा है। इस बीच अब अहान पांडे की मां भी लाइमलाइट में आ गई हैं। अहान की मां की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कि क्या है मामला?

अहान पांडे की मां का वीडियो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि अहान पांडे की मां डीन पांडे बाबा सहगल के एक गाने ‘बाबा दीवाना’ में नजर आई थी। #90’sIndipop #90’skids @AllAbout90sLife. जी हां, अहान की मां डीन एक्टिंग में अपना जलवा दिखा चुकी है। इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि अहान की मां ने किस तरह से अपना एक्टिंग का हुनर दिखाया है।

कौन हैं डीन पांडे?

इसी के साथ अगर अहान की मां डीन पांडे की बात करें तो डीन पांडे का जन्म साल 1968 में 10 दिसंबर को हुआ था। डीन ने मुंबई में मॉडलिंग में भी काम किया है और साल 1993 में वो बाबा सहगल के पॉप वीडियो “आगे आगे लड़की” में नजर आई थी। अपने करियर की शुरुआत डीन ने बेहद कम उम्र से की थी और अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ी।

पॉपुलर यूट्यूबर हैं अलाना पांडे

इसके अलावा अगर डीन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1994 में 5 मार्च को चिक्की पांडे से शादी की थी। कपल का अहान पांडे नाम का एक बेटा और अलाना पांडे नाम की एक बेटी है। अहान पांडे एक चमकता सितारा बनकर दुनिया के सामने आए हैं और अलाना एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं, जिन्होंने विदेश में शादी की है।

100 करोड़ कमा चुकी है फिल्म

वहीं, अगर अहान की बात करें तो अहान पांडे ने ‘सैयारा’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा है। फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है और हर कोई इसका दीवाना बना हुआ है। फिल्म के कलेक्शन पर चर्चा करें तो इस फिल्म ने चार दिन में ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर इसने अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है।

यह भी पढ़ें- Saiyaara से पहले इस फिल्म में दिखे थे Ahaan Panday, नौ साल पहले यूट्यूब पर दिखाया था टैलेंट

First published on: Jul 22, 2025 05:38 PM

संबंधित खबरें