---विज्ञापन---

Sushant Singh के खाली पड़े मकान को मिला खरीदार, ‘1920’ की एक्ट्रेस इस घर को बनाएगी अपना आशियाना

Adah Sharma Buys Sushant Singh Rajput Flat: साल 2020 में जहां पूरा देश कोरोना से लगे लॉकडाउन का सामना कर रहा था। वहीं, मुंबई के एक अपार्टमेंट में बॉलीवुड के एक उभरते और चमकते अभिनेता ने दूनिया को अलविदा कह दिया था। हम यहां सुशांति सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बात कर रहे हैं, जिनके […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Aug 26, 2023 18:40
Share :
Adah Sharma Buys Sushant Singh Rajput Flat
Adah Sharma Buys Sushant Singh Rajput Flat

Adah Sharma Buys Sushant Singh Rajput Flat: साल 2020 में जहां पूरा देश कोरोना से लगे लॉकडाउन का सामना कर रहा था। वहीं, मुंबई के एक अपार्टमेंट में बॉलीवुड के एक उभरते और चमकते अभिनेता ने दूनिया को अलविदा कह दिया था। हम यहां सुशांति सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बात कर रहे हैं, जिनके निधन की खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया था। खबरों की माने तो एक्टर ने कथित तौर से आत्महत्या की थी। हालांकि, उनके डेट मिस्ट्री का आज तक खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, उनका वो घर जहां एक्टर ने सुसाइड किया था वो तीन साल से खाली पड़ा था।

रिपोर्ट्स की माने तो, घर का कोई खरीदार नहीं मिल पा रहा था, जिसको लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है। इस साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) की एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने सुशांत सिंह के खाली पड़े घर को खरीद लिया है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है।

---विज्ञापन---
Sushant Singh Rajput Bandra Flat (Credit - Google)

Sushant Singh Rajput Bandra Flat (Credit – Google)

यह भी पढ़ें: ‘घमंड नहीं…’, इसलिए छोड़ी थी Sushant Singh ने फिल्में; इस शख्स ने खोला राज

अपने घर का इतना किराया देते थे Sushant Singh

सुशांत सिंह राजपूत का ये घर तीन साल से बिकने के लिए तैयार था, लेकिन इसका कोई ग्राहक नहीं मिल पा रहा था। कई बार सुशांत के घर की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जो उसके बेचने के लिए डाली जाती थी। हालांकि, साल 2021 में ये दावा किया गया था कि एक्टर का सी-फेसिंग मुंबई वाला घर किराए पर था। दो मंजिला इस घर के लिए एक्टर हर महीने 4.5 लाख रुपये बतौर किराए दिया करते थे।

---विज्ञापन---

Adah Sharma का वर्कफ्रंट

वहीं अगर अदा शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस को आखिरी बार ‘द केरला स्टोरी’ में देखा गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया था। बता दें कि अब एक्ट्रेस जल्द ही वेब सीरीज ‘कमांडो’ में नजर आने वाली हैं, जो 11 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इसके अलावा अदा, श्रेयस तलपड़े के साथ फिल्म ‘द गेम ऑफ गिरगिट’ में भी नजर आएंगी।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Aug 26, 2023 06:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें