---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

ऑस्ट्रिया में हुआ जन्म, कहलाईं ‘ब्यूटी विद ब्रेन’, 32 साल में इस हसीना ने की 6 शादियां, पहचाना कौन?

Actress Who is Known as Beauty With Brain: आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी लाइफ में 6 शादियां की, लेकिन हमेशा उन्हें प्यार की कमी खलती रही. आइए जानते हैं इनके बारे में...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 9, 2025 22:31
Hedy Lamarr
Hedy Lamarr. image credit- social media

Actress Who is Known as Beauty With Brain: सिनेमा की कई हसीनाएं ऐसी हैं, जो ना सिर्फ अपने काम बल्कि निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रही हैं. इन हसीनाओं की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा इनकी पर्सनल लाइफ के किस्से सुनने को मिले हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी लाइफ में 6 शादियां की, लेकिन हमेशा उन्हें प्यार की कमी खलती रही. आइए जानते हैं इनके बारे में…

ऑस्ट्रियाई मूल की एक्ट्रेस हेडी लैमर

दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रियाई मूल की एक्ट्रेस हेडी लैमर थीं. हेडी लैमर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. हैडी लैमर का जन्म 9 नवंबर 1914 को विएना, ऑस्ट्रिया में हुआ था. लैमर ने अपने करियर की शुरुआत एक्टिंग से की थी और उनके काम की खूब तारीफ हुई थी. एक्टिंग में कदम रखने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और खूब नाम कमाया.

---विज्ञापन---

लैमर ने 6 बार की शादी

इसके अलावा अगर लैमर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो हमेशा लोगों के दिलों पर राज करने वाली लैमर ने अपनी लाइफ में 6 बार शादी की. हालांकि, उनकी एक भी शादी सफल नहीं हुई और वो हमेशा प्यार के लिए तरसीं. साल 1933 से लेकर 1965 के बीच लैमर ने 6 बार खुद को मौका दिया और शादी की, लेकिन हमेशा उनका तलाक हुआ. साल 1965 के बाद लैमर ने शादी नहीं की और अकेले रहने का फैसला लिया.

डिजाइनिंग और ड्राफ्टिंग

गौरतलब है कि लैमर के तीन बच्चे हैं. लैमर ना सिर्फ कमाल की खूबसूरत थीं बल्कि सुंदरता के साथ उनका दिमाग भी बहुत तेज था. भले ही लैमर की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में कुछ भी हुआ हो, लेकिन उन्होंने अपने खाली समय में शूटिंग के बीच सेट पर भी, आविष्कारों की डिजाइनिंग और ड्राफ्टिंग में दिमाग लगाया. बता दें कि लैमर ने इनोवेशन के क्षेत्र में बड़ा काम किया है. 19 जनवरी, 2000 को फ्लोरिडा में उनका निधन हो गया था. भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें लोगों के दिलों में हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 2 घंटे 14 मिनट की वो फिल्म, जो OTT पर आते ही छाई, Netflix पर चौथे नंबर पर हो रही ट्रेंड

First published on: Nov 09, 2025 10:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.