Popular Actress Got Injured: अब एक मशहूर एक्ट्रेस से जुड़ी बुरी खबर सामने आ रही है। टीवी की एक मशहूर हसीना के साथ हाल ही में बुरा हादसा हो गया। वो Gym में करने तो वर्कआउट पहुंची थीं लेकिन जाना उन्हें हॉस्पिटल पड़ गया। जिम में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस दर्द से कराह उठीं और उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। बता दें, ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ (Ek Hazaron Main Meri Behna Hai) फेम क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D’Souza) हैं। खुद एक्ट्रेस ने इस खबर पर मुहर लगा दी है।
क्रिस्टल डिसूजा हुईं घायल
एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा को वर्कआउट करते हुए घुटने पर चोट आ गई। उनकी इंजरी इतनी ज्यादा थी कि क्रिस्टल दर्द सह नहीं पाईं। एक्ट्रेस को घुटने में तेज दर्द महसूस हुआ और उन्हें आनन-फानन में एक क्लिनिक में ले जाया गया। अब एक्ट्रेस ने अपने पैर की तस्वीर शेयर कर फैंस को अपना हेल्थ अपडेट भी दिया है। बता दें, क्रिस्टल डिसूजा के साथ ये दुर्घटना 20 अप्रैल को हुई थी। रोज की तरह ही एक्ट्रेस फिगर मेंटेन करने के लिए पसीना बहा रही थीं लेकिन तभी उन्हें घुटने में भयानक दर्द हुआ और उन्हें जांच और इलाज के लिए क्लिनिक में ले जाया गया।
घुटने में आई चोट
उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘इससे कुछ राहत मिलने वाली है।’ इस तस्वीर में उनका पैर नजर आ रहा था और उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा था। इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें कुछ दवाइयां देखने को मिलीं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, ‘इससे नफरत है।’ अब वो अपना इलाज करवा रही हैं। उम्मीद है कि क्रिस्टल डिसूजा जल्द ही ठीक हो जाएंगी और फिर से जिम में मेहनत कर पाएंगी।
यह भी पढ़ें: Ranveer Singh ने लिया लीगल एक्शन, Deepfake वीडियो मामले में दर्ज करवाई FIR
फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं क्रिस्टल
बात अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की करें तो क्रिस्टल ने साल 2007 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। कई साल तक साइड रोल करने के बाद उन्हें असली पहचान ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ नाम के शो से मिली थी। उन्हें इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन की फिल्म चेहरे (Chehre) में भी देखा गया था। साथ ही वो ‘फितरत’ (Fittrat) नाम की वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।